सरकार की नीली कार !

मनु पंवार 

(1)
चोरों का साम्यवाद
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की नीली वैगन-आर कार दिनदहाड़े चोरी हो गई. इससे साबित होता है कि दिल्ली के चोर बड़े-छोटे का भेदभाव नहीं करते.

(2)
ईमानदार चोर
अरविंद केजरीवाल खुद के ईमानदार होने का डंका पीटते रहे हैं. लेकिन सबसे ईमानदार तो वो चोर निकला जिन्ने उनकी चुराई वैगन-आर कार सकुशळ लौटा भी दी.

(3)
छोड़ के देखो!
दिल्ली में जिन लोगों को 'छोड़ने' की आदत है, उनकी मुझे बड़ी फिक्र हो री. वो इस बार दिवाली में क्या छोड़ेंगे रे...!

(4)
सच्चाई अपदस्थ
एफटीटीआई में सत्यवादी 'युधिष्ठिर' की जगह अब 'डॉक्टर डैंग' की ताजपोशी हो गई है. बताइए, सच्चाई का तो ज़माना ही नहीं रहा जी.

(5)
इंसाफ की स्पीड
विजय माल्या की चट गिरफ्तारी और पट ज़मानत. कमाल है, ब्रिटेन में न्याय की स्पीड तो 4G से भी तेज़ है.
सरकार की नीली कार ! सरकार की नीली कार ! Reviewed by Manu Panwar on October 13, 2017 Rating: 5

No comments