सीडी में आपका 'हार्दिक' स्वागत है !
मनु पंवार
(1)
सीडी बनाओ गुजरात में
गुजरात चुनाव के दौरान इन दिनों राजनीतिक विरोधियों की सीडी और सीसीटीवी फुटेज धड़ाधड़ सामने आ रहे हैं. लिहाजा गुजरात पर्यटन विभाग को अपनी टैग लाइन कुछ ऐसी करनी चाहिए-
सीडी और सीसीटीवी कैमरे हैं आपकी ताक में...
कुछ दिन तो गुजारो गुजरात में...।
(2)
फ्री डेटा का चक्कर
"अब पता चला कि अंबानी ने जियो में डेटा फ्री क्यों दिया"
"क्यों दिया?"
"अरे भई, सभी बंदों को हार्दिक पटेल की 'फिल्म' दिखाने के लिए...और क्यों"
(3)
सीडी रखो नहीं, दिखाओ
गुजरात में चुनावी बेला पर पाटीदारों के नेता हार्दिक पटेल की कथित तौर पर एक के बाद एक सेक्स सीडी रिलीज़ हो रही हैं. जैसे हालात हैं, उसमें सीडी रिलीज़ करने में ही भलाई है. वरना सीडी घर पर रखने वालों का हश्र विनोद वर्मा जैसा हो जाता है, जिनको छत्तीसगढ़ के मिनिस्टर की सीडी रखने के 'जुर्म' में धरा गया है.
(4)
सीडी की एबीसीडी
...लेकिन एक बात समझ में नहीं आई. जो बंदे राजनीति की 'एबीसीडी' भी नहीं सीख पाते, वो राजनीति में 'सीडी' की उपयोगिता को इतनी जल्दी कैसे समझ और जान लेते हैं?
(1)
सीडी बनाओ गुजरात में
गुजरात चुनाव के दौरान इन दिनों राजनीतिक विरोधियों की सीडी और सीसीटीवी फुटेज धड़ाधड़ सामने आ रहे हैं. लिहाजा गुजरात पर्यटन विभाग को अपनी टैग लाइन कुछ ऐसी करनी चाहिए-
सीडी और सीसीटीवी कैमरे हैं आपकी ताक में...
कुछ दिन तो गुजारो गुजरात में...।
(2)
फ्री डेटा का चक्कर
"अब पता चला कि अंबानी ने जियो में डेटा फ्री क्यों दिया"
"क्यों दिया?"
"अरे भई, सभी बंदों को हार्दिक पटेल की 'फिल्म' दिखाने के लिए...और क्यों"
(3)
सीडी रखो नहीं, दिखाओ
गुजरात में चुनावी बेला पर पाटीदारों के नेता हार्दिक पटेल की कथित तौर पर एक के बाद एक सेक्स सीडी रिलीज़ हो रही हैं. जैसे हालात हैं, उसमें सीडी रिलीज़ करने में ही भलाई है. वरना सीडी घर पर रखने वालों का हश्र विनोद वर्मा जैसा हो जाता है, जिनको छत्तीसगढ़ के मिनिस्टर की सीडी रखने के 'जुर्म' में धरा गया है.
(4)
सीडी की एबीसीडी
...लेकिन एक बात समझ में नहीं आई. जो बंदे राजनीति की 'एबीसीडी' भी नहीं सीख पाते, वो राजनीति में 'सीडी' की उपयोगिता को इतनी जल्दी कैसे समझ और जान लेते हैं?
सीडी में आपका 'हार्दिक' स्वागत है !
Reviewed by Manu Panwar
on
November 16, 2017
Rating:

Nice one
ReplyDelete