क्या ये 'आप' का 'गुप्त काल' है?
मनु पंवार
![]() |
केजरीवाल के साथ सुशील गुप्ता फोटो साभार: sushilkumargupta.com |
इसीलिए मुझे इस पर बड़ी हैरानी है कि सबको कुमार विश्वास की पड़ी है. सब उसी पर चर्चा कर रहे हैं लेकिन कोई भी बंदा आशुतोष भाई का ग़म नहीं पूछ रहा. सोच रहे होंगे इससे बढ़िया टीवी की एडिटरी ही कर लेता. लेकिन दिल्ली के बड़े कारोबारी और अरबपति सुशील गुप्ता को राज्य सभा टिकट देने को लेकर आम आदमी पार्टी की दलील ने मुझे चौंका दिया. 'आप' के नेता कहने लगे, सुशील गुप्ता ने काफी समाज सेवा की है. सच बताऊं, तब से मुझे भी बड़े ज़ोर की समाज सेवा आ रही है. प्लीज़ कोई बतला दे कि कहां पे करूं?
क्या ये 'आप' का 'गुप्त काल' है?
Reviewed by Manu Panwar
on
January 03, 2018
Rating:

No comments