नोटबंदी का दूध फट गया !

मनु पंवार

(1)
छड़ी गले पड़ी
एक केंद्रीय मंत्री सारा कामधाम छोड़ के मानसरोवर यात्रा पर गए राहुल गांधी की फोटो में छड़ी की परछाई ढूंढता रहा। 'स्किल इंडिया' की कामयाबी की इससे बड़ी मिसाल भला क्या हो सकती है..!

(2)
बेल्ला मिनिस्टर
हमारे मंत्री कित्ते बेल्ले बैठे हैं, यह इसी बात से पता चल जाता है कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह दिनभर राहुल गांधी की फोटो में परछाई ढूंढते रहे। इनको कुछ काम दो रे...!

(3)
नोटबंदी
दूधवाला जो दूध दे गया, वो पतीली में डालने के बाद फट गया। जब हमने सवाल पूछा तो अब दूधवाला हमको फटे दूध के फायदे बतला रहा है। लो कल्लो बात..!

(4)
गिरा हुआ रुपया
रुपया फिर गिर गया। वैसे शास्त्रों में लिखा है कि जब वित्त मंत्री रक्षा मामलों पर बोलने लगे, तो हे पार्थ ! रुपया गिरने का वही उचित समय होता है।

(4)
पे ट्रोल !
लोग कह रहे हैं पेट्रोल महंगा हो गया। लेकिन पेट्रोल को तो महंगा होना ही था। उसके नाम से ही साफ पता चलता है- पे+ ट्रोल। अंग्रेज़ी में कहें तो Pay Troll. मतलब 'ट्रोल' करने वालों को भी 'पे' करना पड़ता है, इसीलिए पेट्रोल महंगा हो गया।



नोटबंदी का दूध फट गया ! नोटबंदी का दूध फट गया ! Reviewed by Manu Panwar on September 12, 2018 Rating: 5

No comments