ज़रा एक लीटर रामदेव का दूध देना !

मनु पंवार
दूध कारोबार में उतरने की घोषणा करने के दिन का रामदेव का चित्र

बिन्निस करना तो कोई रामदेव से सीखे। इधर, सरकार पब्लिक का 'तेल' निकालने में बिजी हो गई और जो रामदेव कहा करते थे कि मोदीजी तेल का दाम आधा कर देंगे, वो चुपके से दूध के धंधे में उतर आए. बाबा रे बाबा...!

अब ये भला किसे याद नहीं होगा कि पिछली सरकार के वक्त रामदेव 'कालेधन' की रट लगाए रहते थे, वो अब दूध बेचने लगे हैं. 'काले' को 'सफेद' करने की ऐसी कलाकारी रामदेव ही कर सकते हैं. 

इससे होगा ये कि अब सुबह-सुबह दूध की डेयरियों में बंदे ये कहते सुने जाएंगे- भैया ! ज़रा एक लीटर रामदेव का दूध देना. अब ये कौन जानता है कि रामदेव ने उस दूध के ब्रैंड का नाम क्या रक्खा है. रामदेव खुद में एक ब्रैंड जो हैं. ई ससुर सब ब्रैंडिंग की कारश्तानी है रे भोला..!
ज़रा एक लीटर रामदेव का दूध देना ! ज़रा एक लीटर रामदेव का दूध देना ! Reviewed by Manu Panwar on September 14, 2018 Rating: 5

No comments