आओ सखी ! नाम बदलें
मनु पंवार
![]() |
मेल टुडे में मंजुल का कार्टून, उनके ट्विटर हैंडल से साभार |
यूपी
वाले योगीजी इन दिनों फुल फॉर्म पर चल रहे हैं. इलाहाबाद को 'प्रयागराज'
करने के बाद उन्होंने पूरे फैज़ाबाद ज़िले को 'अयोध्या' कर डाला. योगीजी की
यही स्पीड रही तो कहीं ऐसा न हो कि एक दिन वह खुद भी अपने मूल नाम (अजय
सिंह बिष्ट) पर वापस आ जाएं।
मुझे लगता है योगीजी की इसी फॉर्म को देखते हुए पाकिस्तानी की हॉकी टीम डरी हुई है। उसे वर्ल्ड कप खेलने भारत आना था, लेकिन अभी तक आ नहीं पा रही है। शायद ये डर सता रहा हो कि कहीं योगीजी पकड़कर उनके बंदों का नाम न बदलवा दें।
वैसे योगी बाबा चाहें तो घर के बाहर के बाहर एक बोर्ड लगा सकते हैं. जिसमें लिखा हो- यहां उचित दरों पर नाम बदले जाते हैं। हमारी कोई ब्रांच नहीं है. नक्कालों से सावधान.
आओ सखी ! नाम बदलें
Reviewed by Manu Panwar
on
November 07, 2018
Rating:

No comments