हमें चाहिए आयुर्वेदिक सीबीआई !
मनु पंवार
![]() |
| साभार- राजेंद्र धोडपकर का कार्टून सत्याग्रह से |
(1)
गैंगवॉर का नफा
"सीबीआई की गैंगवॉर का एक फ़ायदा भी है"
"वो क्या?"
"अब बात-बात पे सीबीआई जांच की मांग उठनी कम हो जाएगी।"
(2)
आयुर्वेदिक सीबीआई
इस सीबीआई से तो न हो पाएगा। वक़्त आ गया है कि रामदेवजी को अपनी शुद्ध, स्वदेसी, आयुर्वेदिक सीबीआई लांच करके सारा टंटा ही खत्म कर देना चाहिए।
(3)
सीबीआई में गड्डमड्ड
सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा को हटाए जाने पर जब किरकिरी हुई तो सीबीआई प्रवक्ता का बयान आया। बोले, आलोक वर्मा सीबीआई डायरेक्टर बने रहेंगे, राकेश अस्थाना स्पेशल डायरेक्टर बने रहेंगे, नागेश्वर राव कार्यवाहक डायरेक्टर रहेंगे.
इस पर मुझे फिल्म 'हसीना मान जाएगी' में गार्ड बने परेश रावल का डायलॉग याद आ रहा है जो अपने मालिक अनुपम खेर के कान में कहते हैं- "साब जी ! वो जो चाचा हैई, वही भतीजा हैई। वो जो भतीजा हैई, वही चाचा हैई। चाचा कोई हैई नहीं।"
(4)
चालीस साल का घाटा !
अमित शाह (सितंबर 2018) - '50 साल तक बीजेपी सरकार'
अजीत डोभाल (अक्टूबर, 2018) - '10 साल तक मजबूत सरकार'
एक ही महीने में 40 साल घटा दिए बे !
हमें चाहिए आयुर्वेदिक सीबीआई !
Reviewed by Manu Panwar
on
October 26, 2018
Rating:
Reviewed by Manu Panwar
on
October 26, 2018
Rating:


No comments