कदम-कदम पर वाड्रा !

मनु पंवार

टाइम्स ऑफ इंडिया में संदीप अध्वार्यु का कार्टून उनके ट्विटर हैंडल से साभार
(1)
स्लॉग ओवर में सीबीआई
आज सीबीआई ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा के ठिकानों पर छापे मार लिए. लगता है मोदी सरकार के स्लॉग ओवरों में तेज़ी से रन बनाने की पूरी जिम्मेदारी अब सीबीआई पर आ गई है.

(2)
सबका बदला लेगा !
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल अब वित्त मंत्रालय भी देखेंगे. मुझे फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' की याद आ रही है. रेलवे का, कोयले का, वित्त का, कॉरपोरेट का...सबका बदला लेगा रे तेरा गोयल !

(3)
कदम-कदम पर वाड्रा
आखिरकार प्रियंका गांधी की राजनीति में एंट्री हो गई. इस घोषणा के दिन उनके पति रॉबर्ट वाड्रा ने फेसबुक पर लिखा- वो हर कदम पर प्रियंका के साथ हैं. वैसे कांग्रेस के लिए असली चैलेंज तो यही है.

(4)
फूफाजी को भी ले आओ !
राहुल गांधी की बहन भी पॉलीटिक्स में आ गई. बाप-बेटा, बुआ-बबुआ, दीदी-बहनजी,-भाई-ताई, चाचा-भतीजा सब आ गए हैं. बस एक फूफाजी की कमी खल री हैग्गी !

(5)
तारीख पे तारीख
सुप्रीम कोर्ट से अयोध्या विवाद की सुनवाई के लिए नई तारीख क्या मिली टीवी पत्रकारों का धैर्य जवाब दे गया. अगर फिल्म 'दामिनी' में सनी देओल के लिए 'तारीख पे तारीख़' वाला डायलॉग न लिखा गया होता, तो आज हमारे पास कहने को क्या होता? हैंजी !

(6)
अपने-अपने भारत
"अर्णब गोस्वामी सलमान ख़ान से ज़्यादा डेमोक्रेटिक हैं."
"वो कैसे?
"अरे, सलमान ख़ान तो सिर्फ 'भारत' लेकर आ रहे हैं. अर्णब तो 'रिपब्लिक भारत' ला रहे हैं.

(7)
सप्लाई रोक दो
इस बीच पाकिस्तान ने मोदीजी से अपील की है कि उनके यहाँ जगह फुल हो गई है, कृपया इंडिया से और बन्दों को यहां न भेजें.

(8)
अगले जनम मोहे बाबा ही कीजो !
50 साल के राम रहीम को रेप केस में 20 साल और मर्डर केस में उम्र क़ैद की सज़ा हुई है. उम्रक़ैद की सजा उसके 70 साल के बाद शुरू होगी. इस हिसाब से राम रहीम को पूरी सज़ा काटने के लिए दो जन्म लेने पड़ेंगे.

(9)
आग बुझाने से तौबा
सीबीआई डायरेक्टर से फायर सर्विस के मुखिया बनाये गए आलोक वर्मा ने नौकरी ही छोड़ दी. बताइए, इस देश में 'आग बुझाने' का काम कोई अपने हाथ में नहीं लेना चाहता.


कदम-कदम पर वाड्रा ! कदम-कदम पर वाड्रा ! Reviewed by Manu Panwar on January 25, 2019 Rating: 5

No comments