सीबीआई की इज्जत कौन बचाएगा बे !

 मनु पंवार

कोलकाता पुलिस कमिश्नर पर सीबीआई रेड के खिलाफ धरने पर बैठीं ममता बनर्जी     फोटो साभार : ANI
बताइए, ये क्या दिन आ गए हैं! सीबीआई को आज कोई कुछ समझ ही नहीं रहा है. सीबीआई वाले कोलकाता पुलिस के कमिश्नर को दबोचने आए थे, लेकिन उल्टे कोलकाता पुलिस ने ही सीबीआई के अफसरों को धर दबोचा. यह तो वही बात हो गई कि गए थे नमाज पढ़ने लेकिन रोजे गले पड़ गए. मेरी तो राय है कि चुनावी मौसम में सीबीआई और ईडी के अफसरों को छुट्टी पे चले जाना चाहिए. बेचारों की बड़ी फजीहत हो जाती है. इज्ज़त बचानी मुश्किल हो जाती है.

ज़रा सीन तो देखिए. कोलकाता के पुलिस कमिश्नर के पीछे थी सीबीआई, सीबीआई के पीछे कोलकाता पुलिस, कोलकाता पुलिस के पीछे ममता बनर्जी, ममता बनर्जी के पीछे सीबीआई....। ये सीन देखकर तो धृतराष्ट्र झल्ला उठे. बोले - 'हे संजय ! कुरुक्षेत्र में ये क्या चल रहा है बे ? संजय बोला- 'हे महाराज ! मेरे पॉलिटिकल सेंस के मुताबिक पूरा गेम ये है कि ममता भी रहे और उधर अपना गेम जमता भी रहे. धृतराष्ट्र संजय के जवाब पर सोच में पड़ गए.

वैसे गनीमत ये है कि ममता बनर्जी के पास कम से कम पुलिस तो है. मायावती और अखिलेश यादव के पास तो वो भी नहीं है. जब सीबीआई उनके पीछे पड़ेगी तो वो किसे आगे करेंगे? किसे गिरफ्तार करवाएंगे? इस पूरे एपीसोड के दौरान एक सीन तो गज़ब का था। सीबीआई वाली ख़बर के दौरान ब्रेक लेते ही एक न्यूज़ चैनल पर विज्ञापन आया- क्या आपके दांतों में झनझनाहट है? बताइए, अरे भई इस ख़बर से तो पूरे दिमाग़ में ही झनझनाहट आ गई, आपको दांतों की पड़ी !
सीबीआई की इज्जत कौन बचाएगा बे ! सीबीआई की इज्जत कौन बचाएगा बे ! Reviewed by Manu Panwar on February 04, 2019 Rating: 5

No comments