सिगरेट कंपनियों का धंधा बंद करवा देगी दिल्ली की धुंध !


मनु पंवार

आज यानी रविवार 3 नवंबर को दिल्ली का हाल
वैसे तो हर सिगरेट के पैकेट में वैधानिक चेतावनी लिखी होती है कि धूम्रपान स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. लेकिन ये वैधानिक चेतावनी तो उनके लिए है जो सिगरेट खरीदते हैं और पीते हैं. दिल्ली में तो इस धुंध में आजकल हर बंदा रोज़ाना 45 से 50 सिगरेट का धुआं ले रहा है. यानी मुफ्त में 50 सिगरेट पी रहा है..! इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि बंदा सिगरेट पीता है या नहीं. दिल्ली का प्रदूषण सबके फेफड़ों में डेली डोज के तौर पर इत्ती सारी सिगरेट का धुआं पहुंचा रहा है.

रोज़ाना 45 से 50 सिगरेट का धुआं लेना मायने रखता है साहब. लगता है दिल्ली-एनसीआर की ये धुंध एक दिन सिगरेट कंपनियों का धंधा बंद करवाके ही मानेगी. बंदे फ्री में ही सिगरेट का स्वाद ले रहे हैं जी. ऐसे में अपनी जेब से पैसा खर्च करके बाजार से सिगरेट के पैकेट भला कौन खरीदना चाहेगा?

मुझे तो ये सिगरेट कंपनियों के खिलाफ साजिश नजर आती है. देखना पड़ेगा कहीं इसमें पाकिस्तान का तो हाथ नहीं. मुझे तो डर ये है कि इस दफा दिल्ली में कहीं धुंध के चक्कर में ऑड-ईवन फेल न हो जाए. अरे भई, इत्ती घणी धुंध में सड़क पे सामने वाली गाड़ी ना दिख री, उसका नंबर कैसे चेक होगा कि वो ऑड है या ईवन?
सिगरेट कंपनियों का धंधा बंद करवा देगी दिल्ली की धुंध ! सिगरेट कंपनियों का धंधा बंद करवा देगी दिल्ली की धुंध ! Reviewed by Manu Panwar on November 03, 2019 Rating: 5

No comments