गुड़गांव से गुरुग्राम बड़ा संस्कारी हो गया !

मनु पंवार

(एक)
वो दिन दूर नहीं जब गुरुग्राम में नौकरी करने वालों की पत्नियां घर से दफ्तरों के लिए तिलक लगाके रवाना किया करेंगी. ऐसे ट्रैफिक में पिया की घर वापसी जाने कब हो...

(दो)
गुड़गांव का नाम बदलकर गुरुग्राम करके खट्टर साहब सीधे महाभारत युग में ले गए. लगे हाथ गुरुग्राम आने-जाने के साधन भी बदल देते. कारों के बजाय घोड़े-खच्चरों से आवाजाही अनिवार्य कर देते तो इत्ता हाहाकारी, इत्ता ऐतिहासक जाम तो न लगता.

(तीन)
कुछ भी कहो, गुड़गांव के नए नाम गुरु ग्राम से बड़ा संस्कारी टाइप फील हो रहा है. अब पब के अंदर जाने वाले लौंडे पिस्टल-विस्टल की जगह तीर-धनुष लेकर आएं, तो आश्रम टाइप माहौल बने. इसका सीधा फायदा ये होगा कि क्राइम रेट अपने आप गिर जाएगा.
गुड़गांव से गुरुग्राम बड़ा संस्कारी हो गया ! गुड़गांव से गुरुग्राम बड़ा संस्कारी हो गया ! Reviewed by Manu Panwar on July 31, 2016 Rating: 5

No comments