(1)
अब समझ में आया कि अखिलेश यादव उर्फ 'टीपू' अपने घर की लड़ाई में इतने बलहीन क्यों दिख रहे हैं? अरे भई....इस 'टीपू' का 'सुल्तान' को सलमान ख़ान ले उड़े थे।
(2)
मोबाइल के युग में चिट्ठी!
आज अखिलेश यादव ने अपने पिता मुलायम सिंह को चिट्ठी लिखी. उससे पहले अखिलेश के चाचा और मुलायम के भाई रामगोपाल यादव ने मुलायम को चिट्ठी लिखी. जबकि ये सभी एक ही घर के सदस्य हैं. एक-दूजे से फोन पर भी बात कर सकते हैं. असल में अखिलेश और रामगोपाल, मुलायम सिंह से बात करने के खतरे जानते हैं. न मुलायम का कहा कोई समझ पाता है, न मुलायम अपना कहा किसी को समझा पाते हैं. तो फिर संवाद का सबसे सुरक्षित रास्ता क्या है? चिट्ठी है, और क्या...!
No comments