मेरे पास भाई है!

(1)
रीता बहुगुणा की वजह से भाई विजय बहुगुणा को मुख्यमंत्री की कुर्सी नसीब हो पाई. आज भाई विजय बहुगुणा की वजह से रीता बहुगुणा बीजेपी में चली गईं. चलो, हिसाब बराबर हो गया.

(2)
हेमवती नंदन बहुगुणा ने 2 बार कांग्रेस से बगावत की थी. उनके बेटे विजय बहुगुणा ने 1 बार बगावत की.उनकी बेटी रीता बहुगुणा ने 1 बार बगावत की. देखा...! पिता का रिकॉर्ड अब भी अटूट है.

(3)
न्यूजीलैंड के खिलाफ दिल्ली में अपने घर में विराट कोहली सस्ते में आउट हो गए. इससे यह साबित होता है कि अपने घर में मुर्गी ही नहीं, मुर्गा भी दाल बराबर होता है.
मेरे पास भाई है! मेरे पास भाई है! Reviewed by Manu Panwar on October 20, 2016 Rating: 5

No comments