धन काला, मुद्रा गुलाबी !


(1)
यह 2000 रुपये का नया नोट है. दिलचस्प बात यह है कि 'काले' धन पर लगाम लगाने के लिए सरकार 'गुलाबी मुद्रा' ला रही है.

(2)
2 हज़ार रुपये का नया नोट आने के बाद अब कोई भी बंदा ब्लैक मनी नहीं रख पाएगा. पूछो क्यों? अरे भई इस नोट का तो रंग ही पिंक अर्थात् गुलाबी है.

(3)
ख़बरदार....! कोई भी बंदा 'मनी' को 'ब्लैक' मत कहना. ये तो खुलेआम 'रेसिज़्म' का मामला है भाई.

(4)
अब देखने वाली बात यह होगी कि जिनके नोट नहीं चलेंगे, क्या सोसायटी में उनका सिक्का भी नहीं चलेगा? वैसे असली मज़ा तो तब ही है जब सरकार के फैसले से बड़े नोट वालों का कहीं सिक्का भी न चलने पाए.

(5)
पांच सौ और हज़ार रुपये के नोट बंद करने के फ़ैसले पर मायावती ने खुलकर नाराज़गी जताई है. वैसे मायावती की चिंता वाज़िब है. उन जैसे नेताओं को 4000 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से बैंक में नोट एक्सचेंज कराने में ही सदियां गुज़र जाएंगी.

(6)
500 और 1000 रुपये के नोट पर पाबंदी लगने से एक फायदा तो यह होगा कि अब विधायकों की खरीद-फरोख़्त सस्ती हो जाएगी. लेकिन 2000 रुपये का नोट लाने से ख़तरा ये बढ़ गया है कि कहीं विधायक अपना रेट न बढ़ा दें.

धन काला, मुद्रा गुलाबी ! धन काला, मुद्रा गुलाबी ! Reviewed by Manu Panwar on November 09, 2016 Rating: 5

No comments