टीम इंडिया में 'चहल'-पहल


(1)
यजुवेंद्र चहल को इंग्लैंड के ख़िलाफ आखिरी टी-20 मैच में मात्र 25 रन खर्च करने पर 6 विकेट मिल गए. फिर भी आपको शिकायत है कि जेटली साहब ने देश को अच्छा बजट नहीं दिया. इससे सस्ता क्या चाहिए था बे.

(2)
कप्तानी छोड़ने के बाद से महेंद्र सिंह धोनी लगातार फार्म में चल रहे हैं. यह बात कोई मुलायम सिंह यादव को कैसे समझाए.

(3)
आशीष नेहरा और राहुल गांधी दोनों ऐन टाइम पर फॉर्म में आ गए.

(4)
अंग्रेज़ हिंदुस्तान में आकर पहले टेस्ट सीरीज़ हारे, फिर वनडे सीरीज़ हारे और अब टी-20 सीरीज़ भी हार गए.
वो तो गनीमत है कि गब्बर सिंह इग्लैंड में पैदा नहीं हुआ। वरना 3 सीरीज में सफाये के बाद अपनी टीम से पूछ ही बैठता-'क्या सोचके आए थे? सरदार खुश होगा? शाबाशी देगा?' 
टीम इंडिया में 'चहल'-पहल टीम इंडिया में 'चहल'-पहल Reviewed by Manu Panwar on February 02, 2017 Rating: 5

No comments