जलेबी छानते मंत्रीजी !
तो देवियों और सज्जनों...बिहार में अब सबका स्वास्थ्य सुधर गया है. सब चकाचक-टनाटन हो गए हैं. न मर्ज़ बचा है, न मरीज़. अस्पतालों में डॉक्टर, नर्स सब मक्खियां मार रहे हैं. गोदामों में दवाइयां भरी पड़ी हैं. सबका स्वास्थ्य...सबका विकास चल रहा है. अचानक रामराज टाइप आ गया है. सो, बिहार के स्वास्थ्य मंत्री और माननीय लालू जी के सबसे बड़े सुपुत्र तेज प्रताप यादव को अब फुर्सत ही फुर्सत है. लिहाज़ा खाली वक़्त कैसे गुजारें? तो इसके लिए माननीय मंत्री तेज प्रताप यादव जी ने तो तरकीब भी ढूंढ निकाली है. जलेबी छानने की. देखिए तो...कितनी तल्लीनता से जलेबी घुमा रहे हैं मंत्री जी. सियासत की जलेबियां कैसे छनती हैं, ये तेज प्रताप यादव इस तस्वीर में बता रहे हैं.
जलेबी छानते मंत्रीजी !
Reviewed by Manu Panwar
on
February 03, 2017
Rating:

No comments