मंडे के ठहाके


टाइम्स ऑफ इंडिया में 13 फरवरी, 2017 को प्रकाशित रिपोर्ट
(1)
बैठ-बिठाए नोबेल !
कमाल है. दिल्ली पुलिस को बैठे-बिठाए नोबेल पुरस्कार मिल गया. चोरी का ही सही.

(2)
कुदरत भी डर गई!
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट बता रही है कि इस बार उत्तराखण्ड में जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश से कम बर्फबारी हुई. इससे साबित होता है कि इलेक्शन से नेता ही नहीं, कुदरत भी घबराती है.



मंडे के ठहाके मंडे के ठहाके Reviewed by Manu Panwar on February 13, 2017 Rating: 5

No comments