चुनावी चकल्लस पार्ट-2
मनु पंवार
(1)
यूपी में आज छठे दौर के लिए वोटिंग के दौरान बनारस में पहले मोदीजी और फिर राहुल-अखिलेश के दनादन रोड शो निकले. अब वक्त आ गया है कि वोटिंग के दिन एक रोड शो चुनाव आयोग को भी करना चाहिए. दफ़्तर में खाली बैठने से अच्छा है कि कुछ आउटिंग हो जाएगी.
(2)
लगता है कि भारतीय क्रिकेट टीम को भी टीवी पर मोदीजी का रोड शो लाइव देखने की बड़ी जल्दी थी. तभी तो कुछ ही घंटे के भीतर पूरी की पूरी टीम ड्रेसिंग रूम पहुंच गई.
(3)
वोटरों से ज्यादा दुविधा में काशी के विश्वनाथ होंगे. किस पर जो कृपा बरसाएं? भोले बाबा के दर पर दोपहर में मोदी जी आए थे, शाम को अखिलेश यादव पत्नी डिंपल समेत पहुंच गए.
![]() |
4 मार्च को बनारस में रोड शो के दौरान पीएम मोदी काशी विश्वनाथ मंदिर भी गए |
यूपी में आज छठे दौर के लिए वोटिंग के दौरान बनारस में पहले मोदीजी और फिर राहुल-अखिलेश के दनादन रोड शो निकले. अब वक्त आ गया है कि वोटिंग के दिन एक रोड शो चुनाव आयोग को भी करना चाहिए. दफ़्तर में खाली बैठने से अच्छा है कि कुछ आउटिंग हो जाएगी.
(2)
लगता है कि भारतीय क्रिकेट टीम को भी टीवी पर मोदीजी का रोड शो लाइव देखने की बड़ी जल्दी थी. तभी तो कुछ ही घंटे के भीतर पूरी की पूरी टीम ड्रेसिंग रूम पहुंच गई.
(3)
वोटरों से ज्यादा दुविधा में काशी के विश्वनाथ होंगे. किस पर जो कृपा बरसाएं? भोले बाबा के दर पर दोपहर में मोदी जी आए थे, शाम को अखिलेश यादव पत्नी डिंपल समेत पहुंच गए.
चुनावी चकल्लस पार्ट-2
Reviewed by Manu Panwar
on
March 04, 2017
Rating:

No comments