चप्पलवाली एयरलाइंस!
मनु पंवार
(1)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ने शिमला से सस्ती उड़ान सेवा की शुरूआत की। उन्होंने कहा- अब उड़ेगा देश का आम नागरिक। अरे भई, 'उड़' तो केजरीवाल भी रहे थे। वह तो देश के घोषित आम नागरिक भी हैं। फिर उनकी 'उड़ान' क्यों रोक दी?
(2)
सस्ती उड़ान सेवा शुरू करते हुए पीएम ने कहा-'मैं चाहता हूं कि चप्पल पहनने वाले भी उड़ें।' इस पर शिवसेना सांसद गायकवाड़ बोले- अजी, मैं भी तो चप्पल पहनकर ही ही उड़ा था।
(3)
राहुल गांधी को इस बात का शुक्र मनाना चाहिए कि सब केजरीवाल की बैंड बजाने में लगे हैं। वरना एमसीडी में कांग्रेस की भी कम करारी हार नहीं हुई है।
चप्पलवाली एयरलाइंस!
Reviewed by Manu Panwar
on
April 28, 2017
Rating:
No comments