क्या कुंबले को मार्गदर्शक मंडल में डाल दिया?
मनु पंवार
विराट कोहली बतौर कप्तान चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल तो नहीं जिता पाए, लेकिन अंदरखाने चल रहे एक दूसरे ही खेल में उन्होंने अपनी टीम के हेड कोच अनिल कुंबले को ज़रूर पटखनी दे डाली। कुंबले ने इस्तीफा देकर मानो कह दिया हो- ये ले अपनी लकुटि कमरिया बहुतै ही नाच नचाओ...। भारतीय क्रिकेट में कुंबले का क़द और सम्मान तो बहुत बड़ा है। लिहाज़ा दबाव अब कोहली पर आ ही गया है। उनकी भारी किरकिरी हो रही है। लिहाजा कोच अनिल कुंबले को हराने के बाद कप्तान विराट कोहली को एक के बाद एक कई बड़े मैच जीतने पड़ेंगे। वरना रिकवरी आसान नहीं है।
वैसे विराट कोहली तो अनिल कुंबले को आडवाणी की तरह किसी मार्गदर्शक मंडल में डालने की जुगत में थेे। वो तो गनीमत है कि अभी तक भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने बीजेपी की तरह कोई मार्गदर्शन मंडल नहीं बनाया, वरना हर सीनियर बंदा मार्गदर्शक मंडल की शोभा बढ़ा रहा होता।
क्या कुंबले को मार्गदर्शक मंडल में डाल दिया?
Reviewed by Manu Panwar
on
June 21, 2017
Rating:

No comments