बीजेपी के स्टार प्रचारक शिंजो आबे!

मनु पंवार
अहमदाबाद की सड़कों पर जापान के पीएम का रोड शो
बुलेट ट्रेन के प्रोजेक्ट की आधारशिला रखने आए जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे से मोदी जी ने अहमदाबाद में आठ किलोमीटर लंबा रोड शो करवा दिया। वो भी भरी दुपहरी में। बताइए, व्यापारी को अपना माल बेचने के लिए क्या-क्या नहीं करना पड़ता! वैसे शिंजो आबे का रोड शो देखकर ऐसा लग रहा था मानो जापान के पीएम गुजरात चुनाव में बीजेपी के स्टार प्रचारक हों। बस मोदी-मोदी की तर्ज़ पर शिंजो-शिंजो के नारे नहीं सुनाई दिए।

लेकिन शिंजो साहब की खातिरदारी का साइड इफेक्ट बीजेपी वालों को दिल्ली में हो गया। सरकार और बीजेपी वाले शिंजो आबे की अगवानी में इत्ते बिजी हो गए कि डीयू के छात्र संघ चुनाव पर ध्यान ही नहीं दे पाए। एबीवीपी वालों को मुंह की खानी पड़ी और कांग्रेस के एनएसयूआई वालों ने दो बड़ी सीटें झटक लीं।

वैसे मुझे तो यह भी लग रहा है कि डीयू में ज़रूर राहुल गांधी की हवा चली होगी। हालांकि राहुल गांधी इस समय विदेश में हैं लेकिन क्या हुआ, विदेश से भी तो हवा बनती है। मोदीजी की कई हवायें विदेश रिटर्न्स हैं। वैसे भी जब बकौल अमित शाह, देश की जीडीपी टेक्निकल रीजन से गिर सकती है तो अमेरिका से राहुल गांधी की हवा भी चल सकती है। अब बीजेपी के बच्चा संगठन ABVP वाले चाहें तो कुछ दिन के लिए केजरीवाल जी के साथ विपश्यना पर जा सकते हैं।
बीजेपी के स्टार प्रचारक शिंजो आबे! बीजेपी के स्टार प्रचारक शिंजो आबे! Reviewed by Manu Panwar on September 13, 2017 Rating: 5

No comments