एक करोड़ वाला विकास
मनु पंवार
(1)
'विकास' की नुमाइश
क्या हुआ अगर गुजरात में पाटीदारों के नेता नरेंद्र पटेल को बीजेपी जॉइन करने के लिए 1 करोड़ रुपये का ऑफर मिला? अरे भई, गुजरात में जो 'विकास' हुआ है, वो कहीं दिखना भी तो चाहिए.
(2)
अमूल्य बनाम अमूल
गुजरात में कैश कांड पर टिप्पणी करते हुए राहुल गांधी ने ट्वीट किया- 'गुजरात अमूल्य है'. बताइए, और हम नादान अब तक यही समझ रहे थे कि गुजरात में 'अमूल' है.
(3)
अबूझ हार्दिक
वैसे हार्दिक पंड्या हों या हार्दिक पटेल, दोनों लौंडों के गेम को समझ पाना आसान नहीं है.
(4)
भगवान भरोसे कांग्रेस!
गुजरात में ओबीसी के लीडर अल्पेश आज कांग्रेस में चले गए. अब जिग्नेश की बारी है. दोनों के नाम में 'ईश' है. तो क्या अबके गुजरात में कांग्रेस ईश (भगवान) के भरोसे है?
(5)
कहां का कहां
शिंजो आबे ने रोड शो तो किया था अहमदाबाद में और चुनाव जीत गए जापान में ! ये तो कमाल हो गया. अब कहीं कोई मोदीजी को गुजरात चुनाव जीतने के लिए टोक्यो में रोड शो करने की सलाह न दे डाले.
(6)
योगी जी की स्पीड
ख़बर है कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ 26 अक्टूबर को ताज महल में आधा घंटा बिताएंगे. कमाल है, योगी जी की स्पीड तो 4G से भी तेज़ निकली. 'त्रेता युग' से निकल कर सीधे 'मुगल काल' में पहुंच गए.
एक करोड़ वाला विकास
Reviewed by Manu Panwar
on
October 23, 2017
Rating:
Reviewed by Manu Panwar
on
October 23, 2017
Rating:

No comments