चल बेटा डेटा ले ले रे !

मनु पंवार

बीजेपी ने हिमाचल चुनाव का विजन डॉक्यूमेंट जारी किया. फोटो साभार: जेपी नड्डा के ट्विटर अकाउंट से



(1)
वोट दो...डेटा लो
आज बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश चुनाव के लिए विज़न डॉक्यूमेंट जारी किया. बीजेपी ने हिमाचल के युवाओं के 
लिए 1जीबी डेटा फ्री देने का वादा किया है. बताइए, इधर रिलायंस, वोडाफोन और एयरटेल वाले तो 2जीबी डेटा पहले से ही फ्री दे रहे हैं.

(2)
छुट्टे की कमी नहीं
कानपुर वनडे में न्यूज़ीलैंड में आज विराट कोहली ने फिर 100 बना दिए. कोहली ने अब तक 100-100 के इत्ते सारे बना दिए हैं कि अब उनके घर में कम से कम शगुन देने के लिए तो कभी छुट्टे की कमी नहीं पड़ेगी.

(3)
श्याम रंग बुमराह
कानपुर वनडे में आज तो बुमराह ने कमाल कर दिया. आज टीम इंडिया का थीम सॉन्ग ये होना चाहिए, बुमराह..बुमराह श्याम रंग बुमराह...

(4)
'विकास' दिखता है
गुजरात में राहुल गांधी और हार्दिक पटेल की कथित मुलाकात के इत्ते सीसीटीवी फुटेज लीक करवाके चैनलों को बंटवा दिए गए हैं. 'विकास' के और कित्ते सबूत चाहिए बे !

(5)
मंत्री जी का राशन कार्ड
छत्तीसगढ़ के एक मंत्री के कथित सीडी कांड पर बवाल मचा हुआ है. अरे भई, क्या छत्तीसगढ में भी 'राशनकार्ड' मंत्री जी ही बनवाते हैं?

(6)
ग़रीबों का अमेरिका
शिवराज सिंह चौहान अमेरिका में जाके बोले- मध्य प्रदेश की सड़कें तो अमेरिका से भी अच्छी हैं. इसका मतलब ये है कि मध्य प्रदेश ग़रीबों का अमेरिका है !
चल बेटा डेटा ले ले रे ! चल बेटा डेटा ले ले रे ! Reviewed by Manu Panwar on October 29, 2017 Rating: 5

No comments