धुंध में मुफ्त की सिगरेेटें पी गए दिल्लीवाले
(1)
हर फिक्र को धुएं में...
रिपोर्ट्स बता रही हैं कि दिल्ली में धुंध से हर बंदा रोज़ाना 50 सिगरेट का धुआं ले रहा है. यानी मुफ्त में 50 सिगरेट पी रहा है..!
लगता है ये धुंध एक दिन सिगरेट कंपनियों का धंधा बंद करवाके ही मानेगी.
(2)
कालाधन कैसे दिखेगा?
अगर कालाधन न मिल पाए तो सरकार को मत कोसना रे. इत्ते घने कोहरे में आदमी को आदमी ना दिख रा तो कालाधन कहां से दिखेगा बे...!
(3)
अब तेरा ही सहारा
सरकार ने GST पर ताबड़तोड़ यू-टर्न मार लिए. यही रफ्तार रही तो गुजरात चुनाव आने तक GST से 'GS' ग़ायब हो जाएगा. बस 'T' ही बच जाएगा और उसी पे चुनाव लड़ा जाएगा.
आप अपनी सुविधा के अनुसार 'T' के आगे 'ea' भी जोड़ सकते हैं.
(4)
आडवाणी जी का ब्लैक डे
बेचारे आडवाणी जी भी करें तो क्या करें? 8 नवंबर को उनका जन्मदिन है. इस मौके पर कांग्रेस ने ब्लैक डे मनाया तो उनकी अपनी पार्टी ने बीजेपी ने कालाधन विरोधी दिवस.
(5)
व्हाट्सऐप ने दिहाड़ी मार ली
कुछ दिन पहले दुनियाभर में व्हाट्सऐप करीब डेढ़ घंटे तक डाउन रहा. बताइए, फर्जी ख़बरें/फर्जी फोटो वायरल करने वालों को तो बड़ा नुकसान उठाना पडा होगा. बंदों की दिहाड़ी जो मारी गई.
धुंध में मुफ्त की सिगरेेटें पी गए दिल्लीवाले
Reviewed by Manu Panwar
on
November 13, 2017
Rating:
No comments