'राम राज' वाया जयराम
मनु पंवार
(1)
'रामराज' वाया जयराम
बीजेपी ने आज हिमाचल प्रदेश में जयराम ठाकुर को मुख्यमंत्री घोषित कर दिया. वैसे देश में 'राम राज' लाने का यह भी एक तरीका है. जिन-जिन नेताओं के नाम में 'राम' जुड़ा है, उनको सीएम बना दो.
(2)
सीबीआई की फॉर्म ख़राब है?
पहले टूजी केस वाले ए राजा बरी हुए और उसके अगले ही दिन आदर्श सोसायटी वाले अशोक चव्हाण. मुझे तो सीबीआई अचानक उस बल्लेबाज की तरह निरीह नज़र आने लगी है, जोकि एक के बाद एक मैच में लगातार अपनी फॉर्म खोता जा रहा है.
(3)
लालू को धोखा हो गया
इस बीच, लालू प्रसाद यादव ने सोचा होगा कि आजकल सीबीआई की फाॅर्म खराब चल रही है, क्या पता चारा घोटाले में वो भी बच निकलें. बस, यहीं गच्चा खा गए.
(4)
आडवाणी जी गंभीर नहीं हैं?
गुजरात चुनाव के नतीजे आने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी फिल्म देखने चले गए तो कुछ अंग्रेज़ी चैनल वालों ने प्राइम टाइम शो में बवंडर खड़ा कर दिया. फिल्म देखने से अगर किसी नेता की गंभीरता खत्म हो जाती है, तो आडवाणी जी ने सबसे ज्यादा फ़िल्में देखी हैं.
(5)
लंका वालों का ह्यूमन राइट
रोहित शर्मा पर तो श्रीलंका के गेंदबाज़ों के मानवाधिकार के हनन का मामला बनता है. उफ्फ ! इतनी क्रूरता !!
(1)
'रामराज' वाया जयराम
बीजेपी ने आज हिमाचल प्रदेश में जयराम ठाकुर को मुख्यमंत्री घोषित कर दिया. वैसे देश में 'राम राज' लाने का यह भी एक तरीका है. जिन-जिन नेताओं के नाम में 'राम' जुड़ा है, उनको सीएम बना दो.
(2)
सीबीआई की फॉर्म ख़राब है?
पहले टूजी केस वाले ए राजा बरी हुए और उसके अगले ही दिन आदर्श सोसायटी वाले अशोक चव्हाण. मुझे तो सीबीआई अचानक उस बल्लेबाज की तरह निरीह नज़र आने लगी है, जोकि एक के बाद एक मैच में लगातार अपनी फॉर्म खोता जा रहा है.
(3)
लालू को धोखा हो गया
इस बीच, लालू प्रसाद यादव ने सोचा होगा कि आजकल सीबीआई की फाॅर्म खराब चल रही है, क्या पता चारा घोटाले में वो भी बच निकलें. बस, यहीं गच्चा खा गए.
(4)
आडवाणी जी गंभीर नहीं हैं?
गुजरात चुनाव के नतीजे आने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी फिल्म देखने चले गए तो कुछ अंग्रेज़ी चैनल वालों ने प्राइम टाइम शो में बवंडर खड़ा कर दिया. फिल्म देखने से अगर किसी नेता की गंभीरता खत्म हो जाती है, तो आडवाणी जी ने सबसे ज्यादा फ़िल्में देखी हैं.
(5)
लंका वालों का ह्यूमन राइट
रोहित शर्मा पर तो श्रीलंका के गेंदबाज़ों के मानवाधिकार के हनन का मामला बनता है. उफ्फ ! इतनी क्रूरता !!
'राम राज' वाया जयराम
Reviewed by Manu Panwar
on
December 24, 2017
Rating:
No comments