अगला चुनाव हड़प्पा के नाम

मनु पंवार

(1)
हड़प्पा वाला चुनाव
एक्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक, अगर बाबर, खिलजी,औरंगजेब, मुगल चुनाव जितवाने में कामयाब रहे तो तय मानिए कि साल 2019 का आम चुनाव हड़प्पा और मोहनजोदाड़ो की सभ्यता पर लड़ा जाएगा.

(2)
औरंगजेब क्यों मरा?

अगर औरंगजेब को पता होता कि मौत के बाद इतनी सदियों तक वो चुनाव हरवाने या जितवाने के काम आ सकता है...तो मरता नहीं, यमराज से एक्सटेंशन लेता रहता. खुद चुनाव लड़ता.

(3) 
बाकी बची 'सीडी'
गुजरात चुनाव से एक दिन पहले प्रधानमंत्री 'सी-प्लेन' में उड़े. कल कोई 'डी'-प्लेन में उड़ेगा. परसों 'प्लेन' ग़ायब हो जाएगा. बस 'सीडी' रह जाएगी.

(4) 
चुनाव आयोग ध्यान दे
इधर, चुनाव चल रे और उधर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने ब्याह कर लिया. बताइए, ये तो आदर्श चुनाव आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन है जी.

(5)
बिन लीडर कैसे खेलूं?
कमाल है. विराट कोहली अपनी गृहस्थी बसाने इटली क्या गए, धर्मशाला में लंका के खिलाफ टीम इंडिया का तो पूरा कुनबा ही उजड़ गया. मुझे लगता है कि विराट भइया ने शादी में नागिन डांस करने का मौका न दिया, इसलिए शायद अपने लौंडे जज्बाती हो गए.

(6)
नेशन वांट्स टू नो
कमाल है...सारे के सारे नेता चुनाव के चक्कर में गुजरात में डेरा डाले रहे. फिर भी दिल्ली की फिज़ा ज़हरीली बनी रही.
अगला चुनाव हड़प्पा के नाम अगला चुनाव हड़प्पा के नाम Reviewed by Manu Panwar on December 16, 2017 Rating: 5

No comments