ईवीएम छेड़क नेता
मनु पंवार
(1)
देश में छेड़छाड़ की घटनाएं इतनी बढ़ गई हैं कि अब बंदे ईवीएम को भी नहीं छोड़ रे...
(2)
कमाल है...सारे नेता इन दिनों गुजरात में डेरा डाले हुए हैं, फिर भी दिल्ली की हवा ज़हरीली है!
(3)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात की चुनावी रैली में अफज़ल गुरु का ज़िक्र किया. इससे पहले चुनाव में बाबर, खिलजी, औरंगजेब का भी ज़िक्र हो चुका. इस दफा गुजरात चुनाव में गढ़े मुर्दे बड़े काम आ रे..
(4)
मणिशंकर अय्यर ने पीएम मोदी को नीच इंसान कहा. लगता है मणिशंकर अय्यर कांग्रेस के फिदायीन हैं.
(5)
उत्तराखंड में भूकंप आया तो दिल्ली तक हिल गया. आप क्या चाहते हैं, राहुल गांधी अध्यक्ष बनने जा रहे हों और भूकंप भी न आए !
(1)
देश में छेड़छाड़ की घटनाएं इतनी बढ़ गई हैं कि अब बंदे ईवीएम को भी नहीं छोड़ रे...
(2)
कमाल है...सारे नेता इन दिनों गुजरात में डेरा डाले हुए हैं, फिर भी दिल्ली की हवा ज़हरीली है!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात की चुनावी रैली में अफज़ल गुरु का ज़िक्र किया. इससे पहले चुनाव में बाबर, खिलजी, औरंगजेब का भी ज़िक्र हो चुका. इस दफा गुजरात चुनाव में गढ़े मुर्दे बड़े काम आ रे..
(4)
मणिशंकर अय्यर ने पीएम मोदी को नीच इंसान कहा. लगता है मणिशंकर अय्यर कांग्रेस के फिदायीन हैं.
(5)
उत्तराखंड में भूकंप आया तो दिल्ली तक हिल गया. आप क्या चाहते हैं, राहुल गांधी अध्यक्ष बनने जा रहे हों और भूकंप भी न आए !
ईवीएम छेड़क नेता
Reviewed by Manu Panwar
on
December 09, 2017
Rating:

No comments