राजस्थान में बीजेपी ने जौहर कर लिया!
इत्ता बवाल मचा. फिल्म का नाम बदलवा दिया. संजय लीला भंसाली से लेकर दीपिका पादुकोण के सिर और नाक काटने के आकर्षक ऑफर दे डाले और जब नतीजे आया तो तीन-शून्य. राजस्थान उपचुनाव में कल जो हुआ वो बहुत बड़ी ज्यादती है. राज्य और केंद्र में अपनी सरकार होने के बावजूद बीजेपी यहां दो लोकसभा सीटें और एक विधानसभा सीट हार गई. वसुंधरा को धरा पर पटक दिया. मुझे तो कुछ ऐसा लग रहा है मानो राजस्थान में बीजेपी ने जौहर कर लिया हो.
मगर ये क्या हुआ! चौदहवीं सदी की रानी (पद्मावती) की आन, बान और शान के चक्कर में इक्कीसवीं सदी की महारानी (वसुंधरा राजे सिंधिया) की बैंड बज गई. कमाल है. इन चुनाव नतीजों के बाद अब तो मुझे अलाउद्दीन खिलजी पर शक हो रहा है. अरे भई, जो बंदा एक उपचुनाव न जितवा पाया, वो काहे का बादशाह बे !
राजस्थान में बीजेपी ने जौहर कर लिया!
Reviewed by Manu Panwar
on
February 02, 2018
Rating:

No comments