नीरव मोदी उड़ता पंजाब हो गया
मनु पंवार
विजय माल्या बैंकों का 9 हजार करोड़ लेकर भागा हुआ है. अब नीरव मोदी 11 हजार करोड़ लेकर रफूचक्कर हो गया. ललित मोदी पहले से ही घोटाले करके भगा हुआ है. एक संभावना ये भी हो सकती है कि सारे महापुरुष मिलकर कहीं किसी देश में सरकार ही न बना लें.
बताइए, कोई आम आदमी बैंक के एटीएम से अपना पैसा निकाले, तो तुम चार्ज ठोक देते हो. आज नीरव मोदी बैंक को ही ठोक के चला गया. लो..अब कल्लो बात. सिचुएशन ऐसी हो गई है कि कल को कोई ये न कह दे कि इस सबसे बड़े बैंक घोटाले के लिए नेहरू और इंदिरा गांधी जिम्मेदार हैं.
![]() |
| नीरव मोदी की फोटो ट्विटर से साभार |
बंदे का घोटाला नहीं जी, कॉन्फिडेंस देखिए. पंजाब नेशनल बैंक का 11,500 करोड़ रुपया डकारकर फुर्र होने से पहले प्रधानमंत्रीजी के साथ ग्रुप फोटो खिंचवा गया. यहां नहीं, स्विट्जरलैंड में. अब तो खैर नीरव मोदी उड़ता पंजाब हो गया. मुझे तो ये भी लग रहा है कि कहीं ये न हो कि नीरव मोदी और ललित मोदी का राष्ट्रहित का कोई गुप्त एजेंडा हो. क्या पता कल को वे दोनों मिलके घोटाले के पैसों से एक स्मार्ट सिटी बसा डालें. जिसका नाम होगा, न्यू मोदी नगर. न्यू इंडिया का न्यू मोदी नगर.
विजय माल्या बैंकों का 9 हजार करोड़ लेकर भागा हुआ है. अब नीरव मोदी 11 हजार करोड़ लेकर रफूचक्कर हो गया. ललित मोदी पहले से ही घोटाले करके भगा हुआ है. एक संभावना ये भी हो सकती है कि सारे महापुरुष मिलकर कहीं किसी देश में सरकार ही न बना लें.
![]() |
| PNB के एमडी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. फोटो: ANI |
लेकिन मुझे तो पंजाब नेशनल बैंक पर तरस आ रहा है. पीएनबी के एमडी सुनील मेहता ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा-हम क्लीन बैंकिंग अर्थात् साफ-सुथरी बैंकिंग के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने ठीक ही कहा. तभी नीरव मोदी पीएनबी का 11 हजार करोड़ रुपया साफ करके भाग लिया.
बताइए, कोई आम आदमी बैंक के एटीएम से अपना पैसा निकाले, तो तुम चार्ज ठोक देते हो. आज नीरव मोदी बैंक को ही ठोक के चला गया. लो..अब कल्लो बात. सिचुएशन ऐसी हो गई है कि कल को कोई ये न कह दे कि इस सबसे बड़े बैंक घोटाले के लिए नेहरू और इंदिरा गांधी जिम्मेदार हैं.
नीरव मोदी उड़ता पंजाब हो गया
Reviewed by Manu Panwar
on
February 15, 2018
Rating:
Reviewed by Manu Panwar
on
February 15, 2018
Rating:


No comments