छोटा मोदी है कि छोटा रीचार्ज !
मनु पंवार
(1)
अव्वल तो कोई भी मोदी 'छोटा' नहीं हो सकता. इस देश में 'मोदियों' ने अक्सर बड़ा सोचने और बड़ा करने वाली पहचान बनाई है. लेकिन कांग्रेस वाले नीरव मोदी को 'छोटा मोदी' ऐसा कह रहे हैं मानो वो 'छोटा रीचार्ज' हो.
(2)
एक तरफ अंबानी ने देश में जियो मुफ़्त बंटवाया. दूसरी तरफ अंबानीज का दामाद नीरव मोदी देश का पैसा लेकर भग गया. हिसाब बराबर. इसे कहते हैं बिन्निस. ठोक्को ताली !
एक तरफ अंबानी ने देश में जियो मुफ़्त बंटवाया. दूसरी तरफ अंबानीज का दामाद नीरव मोदी देश का पैसा लेकर भग गया. हिसाब बराबर. इसे कहते हैं बिन्निस. ठोक्को ताली !
(3)
जब से ये पता चला है कि नीरव मोदी ने 'लैटर ऑफ अंडरटेकिंग' से बैंकों को चूना लगाया, अंडरटेकिंग को लेकर कई किस्से चल रहे हैं. मैंने टीवी पर WWF देख रहे एक सज्जन से पूछा, भाई ये 'अंडरटेकिंग' क्या है? उसने मासूमियत से जवाब दिया- भाई, अंडरटेकिंग शायद अंडरटेकर की बहन है.
जब से ये पता चला है कि नीरव मोदी ने 'लैटर ऑफ अंडरटेकिंग' से बैंकों को चूना लगाया, अंडरटेकिंग को लेकर कई किस्से चल रहे हैं. मैंने टीवी पर WWF देख रहे एक सज्जन से पूछा, भाई ये 'अंडरटेकिंग' क्या है? उसने मासूमियत से जवाब दिया- भाई, अंडरटेकिंग शायद अंडरटेकर की बहन है.
(4)
वैसे मोदी साहब (प्रधानमंत्रीजी) की माननी पड़ेगी. ऐसे मौके पर जबकि सबसे बड़े बैंक घोटाले ने सरकार की फजीहत करा दी, नीरव मोदी ने पूरी सरकार को टेंशन दे डाली, तब मोदीजी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में बच्चों के बीच परीक्षा की टेंशन दूर करने का ज्ञान बांटने लगे. मजे की बात ये है कि उस क्लास में सरकार के ज्यादातर मंत्री भी बैठे रहे. ऐसा लगा सरकार खुद भी नीरव मोदी से उपजा तनाव दूर करने की कोशिश कर रही है.
वैसे मोदी साहब (प्रधानमंत्रीजी) की माननी पड़ेगी. ऐसे मौके पर जबकि सबसे बड़े बैंक घोटाले ने सरकार की फजीहत करा दी, नीरव मोदी ने पूरी सरकार को टेंशन दे डाली, तब मोदीजी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में बच्चों के बीच परीक्षा की टेंशन दूर करने का ज्ञान बांटने लगे. मजे की बात ये है कि उस क्लास में सरकार के ज्यादातर मंत्री भी बैठे रहे. ऐसा लगा सरकार खुद भी नीरव मोदी से उपजा तनाव दूर करने की कोशिश कर रही है.
(5)
यूपी बोर्ड में एक्जाम छोड़ने वाले करीब 6 लाख बच्चे अफसोसर कर रहे होंगे. हाय, मोदीजी ने कुछ दिन पहले टेंशन दूर करने के टिप्स दे दिए होते तो आज ये नौबत न आती.
यूपी बोर्ड में एक्जाम छोड़ने वाले करीब 6 लाख बच्चे अफसोसर कर रहे होंगे. हाय, मोदीजी ने कुछ दिन पहले टेंशन दूर करने के टिप्स दे दिए होते तो आज ये नौबत न आती.
छोटा मोदी है कि छोटा रीचार्ज !
Reviewed by Manu Panwar
on
February 17, 2018
Rating:

No comments