'आप' का 'राशन' ही आप का शासन है!

मनु पंवार

AAP के विधायकों पर मुख्य सचिव से मारपीट का आरोप है
(1)
'तिहाड़ी' सरकार
आम आदमी पार्टी के इत्ते विधायक जेल जा चुके हैं कि केजरीवाल चाहें तो तिहाड़ में भी सरकार बना सकते
(2)
'राशन' का चक्कर क्या है?
केजरीवाल सरकार के एक मंत्री 'राशन कार्ड' के चक्कर में जेल गया. अब दो विधायक 'राशन' के चक्कर में जेल चले गए. ये आम आदमी पार्टी वाले 'राशन' पर इत्ता भावुक क्यों हो जाते हैं रे...!

(3)
एक छोटी सी कथा
"एक समय की बात है. एक हीरे का ब्योपारी बैंक लूट के भाग गया"
"फिर क्या हुआ?"
"फिर भगवान ने केजरीवाल को भेज दिया"
"फिर क्या हुआ?"
"फिर क्या होता...किस्सा खत्म"
अफसरों के 'असहयोग' आंदोलन पर केजरीवाल का ट्वीट

(4)
चोर की देशभक्ति
रोटोमैक पैन का मालिक कोठारी तो बड़ा देशभक्त चोर निकला. नीरव मोदी की तरह उसने भी बैंक को करोड़ों का चूना लगाया, लेकिन देखिए कि बंदा विदेश नहीं भागा. ऐसे देशभक्त चोर कहां मिलते हैं आज
के ज़माने में.

(5)
लवली-लवली घर वापसी
शास्त्रों में लिखा है जब देश का रक्षा मंत्री बैंक घोटाले पर, देश का वित्त मंत्री रक्षा घोटाले पर और देश का प्रधानमंत्री स्कूली परीक्षा के बारे में ज्ञान देने लगे, तो ऐसे ही मौसम में लवली की घर वापसी हो जाती है.

(6)
अंडरटेकिंग का रिश्ता
टीवी पर नीरव मोदी के बैंक घोटाले की ख़बरें देख एक बंदे ने बड़ी मासूमियत से दूसरे से पूछा, यार ये 'अंडरटेकिंग' क्या होती है? दूसरा बंदा सकपका गया. बोला, यार वो जो WWF में अंडरटेकर आता है न, ये अंडरटेकिंग उसी की बहन है.

(7)
दामाद जी का बिन्निस
एक तरफ अंबानी ने देश में 'जियो' फोन मुफ्त में बंटवाया. दूसरी तरफ अंबानीज का दामाद नीरव मोदी देश का पैसा लेकर चंपत हो गया. हिसाब बराबर. इसे कहते हैं बिन्निस.
'आप' का 'राशन' ही आप का शासन है! 'आप' का 'राशन' ही आप का शासन है! Reviewed by Manu Panwar on February 24, 2018 Rating: 5

No comments