मोदीजी ने गरीबी मिटा दी
मनु पंवार
(1)
गरीबी मुक्त भारत
त्रिपुरा में देश के सबसे ग़रीब मुख्यमंत्री माणिक सरकार भी चुनाव हार गए. इस तरह से मोदीजी ने देश से गरीबी का नामोनिशान मिटा दिया है.
(2)
बांग्लादेश जनता पार्टी
नॉर्थ-ईस्ट के राज्यों के चुनाव नतीजों के बाद अब तो पड़ोसी म्यांमार, बांग्लादेश और भूटान वाले भी घबरा रहे होंगे. कहीं बीजेपी यहां भी न आ जाए.
(3)
बाएं चलें कि दाएं?
टीवी वाले कह रहे हैं, लेफ्ट ख़त्म हो गया. मैं तो तब मानूं जब सड़कों से 'कृपया बाएं चलें' के बोर्ड हट जावें.
![]() |
माणिक सरकार की तस्वीर यूट्यूब से साभार |
(1)
गरीबी मुक्त भारत
त्रिपुरा में देश के सबसे ग़रीब मुख्यमंत्री माणिक सरकार भी चुनाव हार गए. इस तरह से मोदीजी ने देश से गरीबी का नामोनिशान मिटा दिया है.
(2)
बांग्लादेश जनता पार्टी
नॉर्थ-ईस्ट के राज्यों के चुनाव नतीजों के बाद अब तो पड़ोसी म्यांमार, बांग्लादेश और भूटान वाले भी घबरा रहे होंगे. कहीं बीजेपी यहां भी न आ जाए.
(3)
बाएं चलें कि दाएं?
टीवी वाले कह रहे हैं, लेफ्ट ख़त्म हो गया. मैं तो तब मानूं जब सड़कों से 'कृपया बाएं चलें' के बोर्ड हट जावें.
मोदीजी ने गरीबी मिटा दी
Reviewed by Manu Panwar
on
March 04, 2018
Rating:

No comments