अनूठा सड़क मार्ग जहां दूरी कम ही नहीं होती !


मनु पंवार

यूं तो रुड़की से देहरादून की दूरी वाया रोड क़रीब 72 किलोमीटर है. लेकिन एक दिलचस्प बात की ओर पता नहीं आपने कभी ग़ौर किया हो न किया हो, रुडकी से छुटमुलपुर के रास्ते देहरादून जाते वक़्त रास्ते में लगे ज़्यादातर मील के पत्थर आपकी दूरी को कम ही नहीं होने देते. आप देहरादून की तरफ आगे-आगे बढ़ते रहते हैं और मील के पत्थरों में देहरादून की दूरी कम होने के बजाय बढ़ती रहती है. ऐसा अनोखा रूट तो शायद ही दुनिया में कहीं हो.

मैंने अक्सर इस रूट से गुजरते हुए ऐसा नोटिस किया है. बीते हफ्ते 26 अप्रैल को भी बड़े दिनों बाद दिल्ली से देहरादून गया. सोचा, इस बीच कुछ तो बदला होगा, लेकिन सब कुछ वैसा ही था. आप रुड़की और देहरादून के बीच बिहारीगढ़ से कुछ आगे बढ़ो, तो मील के पत्थरों पर और साइन बोर्डों पर ज़रूर नज़र डालिएगा. बहुत दिलचस्प हैं. अभी अगर देहरादून की दूरी 26 किलोमीटर दिखा रहा हो और आप 2 किलीमोटर और चलें तो अगला माइलस्टोन या साइन बोर्ड आपको देहरादून की दूरी 24 किलोमीटर के बजाय 28 किलोमीटर दिखाएगा. आपको लगेगा कि हो सकता है कि ये ग़लती से लिखा गया हो. आप 2 किलोमीटर और आगे बढ़ें तो दूरी बताएगा 25 किलोमीटर. फिर आगे चलें तो अब दूरी बताएगा 27 किलोमीटर. यकीन मानिए, आप अपना सिर धुनने लगेंगे. माथा चकरा जाएगा. झुंझलाहट होने लगेगी. 

ऐसा लगता है कि जैसे हम कुछ चले ही नहीं. ऐसी सिचुएशन हो जाती है कि बंदा खुद से पूछने लगता है कि यार हम इतना जो चले, तो चले क्यों? कहीं ऐसा तो नहीं है कि हम चले ही न हों ! जहां पहुंचना है, वहां की दूरी तो उतनी की उतनी ही है. रत्तीभर किलोमीटर कम नहीं हुआ. पेट्रोल भी फुंक गया. समय भी बर्बाद हो गया, लेकिन देहरादून की दूरी कम न हुई. अगर 'बाई डिफॉल्ट' ये दूरी कम नहीं भी हो रही है, तो आगे चलते रहने के बावजूद बढ़ क्यों रही है? ये तो किसी भी प्राकृतिक नियम के ख़िलाफ़ है. 

गज़ब की बात तो ये है कि मील के पत्थरों और सड़क किनारे लगे साइन बोर्डों में किलोमीटर का ये हेर-फेर देहरादून के बिल्कुल नज़दीक डाट देवी के मंदिर तक जारी रहता है. मुझे पूरा यकीन है कि इस एक हफ्ते में कुछ नहीं बदला होगा और सब कुछ वैसा का वैसा ही होगा. ये कौन सा गणित है ये तो पीडब्ल्यूडी वाले जानें या हाईवे का रख-रखाव करने वाले, लेकिन इस रूट से सफ़र करने वाले टूरिस्टों को कितना कनफ्यूज़न और कितनी झुंझलाहट होती होगी, इसका शायद किसी को अंदाज़ा नहीं.
अनूठा सड़क मार्ग जहां दूरी कम ही नहीं होती ! अनूठा सड़क मार्ग जहां दूरी कम ही नहीं होती ! Reviewed by Manu Panwar on May 02, 2018 Rating: 5

No comments