जीपीएस में ख़राबी की वजह से भटका तूफान !
मनु पंवार
ढिंढोरा तो ये पीटा गया था कि दक्षिण में आंधी चल रही है, लेकिन हक़ीक़त में आई उत्तर की ओर. कुल मिलाकर मामला 'जाना था जापान पहुंच गए चीन...' टाइप हो गया. मौसम विभाग ने भी लगे हाथ इसका सारा ठीकरा पश्चिमी विक्षोभ के मत्थे फोड़ने में देर नहीं की. मुझे लगता है कि मौसम विभाग को एक एडवाइजरी पीएमओ के लिए भी जारी करनी चाहिए. जिसमें लिखा हो, मोदीजी इन दिनों अमरीका, फ्रांस, जर्मनी, ब्रिटेन इत्यादि पश्चिमी देशों में जाने का कार्यक्रम न ही बनाएं तो अच्छा है. इन दिनों पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टरबेंस चल रहा है.
![]() |
| सौजन्य: India TV |
लेकिन फिर भी अभी तक एक बात मेरी समझ में नहीं आई कि जब मोदीजी भरी सभा में कह गए कि कर्नाटक में आंधी चल रही है तो वो कम्बख़्त आंधी आधी रात को दिल्ली क्यों पहुंच गई? क्या वो रास्ता भटक गई थी? क्या उसका जीपीएस ठीक से काम नहीं कर रहा था? या विरोधियों को झांसा देने के लिए उसने ऐसा किया? कुछ भी हो, इस आंधी की नीयत पर मुझे शक होने लगा है. आंधी न हुई सरकार हो गई. कहना कुछ और करना कुछ.
वो तो ग़मीनत है कि दिल्ली में केजरीवाल साहब जमके बैठे हैं. शायद इसीलिए वो आंधी दिल्ली में डर-डर के आई और आते ही पस्त पड़ गई. इससे एक बात साबित होती है कि केजरीवालजी के होते हुए कोई भी आंधी, कोई भी तूफान दिल्लीवालों का कुछ नहीं बिगाड़ सकता. अब केजरीवालजी खुद ही बिगाड़ लें, तो वो अलग बात है. लेकिन उनके रहते ऐसी किसी बाहरी आंधी का तो कम से कम डर नहीं है.
वैसे इन तमाम बातों के बीच एक बात की तो दाद देनी पड़ेगी. अचानक मौसम विभाग के अनुमान सही होने लगे हैं. शास्त्रों में भी लिखा है, जब कलियुग में मौसम विभाग की भविष्यवाणी सटीक बैठने लगे, तो हे पार्थ ! ऐसी सिचुएशन में 'रामराज' आने से कोई माई का लाल नहीं रोक सकता.
जीपीएस में ख़राबी की वजह से भटका तूफान !
Reviewed by Manu Panwar
on
May 08, 2018
Rating:
Reviewed by Manu Panwar
on
May 08, 2018
Rating:

No comments