गोपनीयता की शपथ का चक्कर क्या है?
मनु पंवार
![]() |
मीर सुहैल का कार्टून NEWS18.COM से साभार |
"चाचू, किसी मंत्री या मुख्यमंत्री को पद के साथ-साथ गोपनीयता की शपथ लेनी ज़रूरी क्यों होती है?"
"बेटा, इसलिए ताकि फलां मंत्री या मुख्यमंत्री सारे राज़, सारे किस्से, सारी अनियमितताओं, सारे घोटालों को दबाकर रखे. उन्हें किसी भी हाल में पब्लिक के बीच लीक न होने दे."
"तो चाचू, क्या येदियुरप्पा को इसीलिए पद के साथ-साथ गोपनीयता की शपथ दिलाई जा रही है?"
"नहीं बेटा, येदियुरप्पा के केस में ज़रा ज़िम्मेदारियां ज़्यादा हैं. उन्हें पद लेने के बाद ये गोपनीयता भी बनाए रखनी है कि शाहजी ने कांग्रेस और जेडीएस के कित्ते-कित्ते विधायकों को तोड़ने का प्लान बनाया है, उनसे क्या डील हुई है या किस धन्नासेठ को उन विधायकों का 'उचित ख्याल' रखने को कहा गया है. ये सब इसलिए ताकि येदियुरप्पा जी आसानी से अपना बहुमत साबित कर सकें."
"लेकिन चाचू, इस गोपनीयता की शपथ में तो बहुत बड़े जोखिम हैं. तो क्या गोपनीयता की शपथ सिर्फ दूसरी पार्टी के विधायकों में तोड़फोड़ मचाने के लिए होती है?
"नहीं बेटा, गोपनीयता की शपथ लेने के बाद बहुत कुछ गोपनीय रखना होता है. मसलन किस-किस को मंत्री बनाना है, किस-किस का पत्ता काटना है, किस टेंडर में कितनी रिश्वत लेनी है, किस रिश्तेदार को कहां फिट करना है, आदि-आदि. जो जित्ती गोपनीयता बनाए रख पाए, वो उत्ता कामयाब नेता."
तो चाचू, गोपनीयता की शपथ क्या सिर्फ नेताओं को ही लेनी पड़ती है?
"नहीं बेटा, कोई बड़ा अभिनेता जब पनामा में या स्विस बैंक में काला धन जमा करता है, तो वह लंबी सांस छोड़ता है जिसे कवि टाइप लोग राहत की सांस लेना कहते हैं. इसके फौरन बाद वह अपने मन ही मन में घनघोर गोपनीयता की शपथ ले लेता है. न किसी को बताऊंगा, न बताने दूंगा.
"तो चाचू, क्या अभिनेता को भी गोपनीयता की शपथ लेने के लिए राजभवन जाना पड़ता है?"
"नहीं बेटा, जो बंदा पनामा और स्विस बैंक जा सकता है वो राजभवन क्यों जाएगा भला. उसे किसी राजभवन जाने की ज़रूरत नहीं पड़ती. वह अभिनेता उस कालेधन को लेकर इतनी गोपनीयता बरतना शुरू कर देता है कि कई दफा खुद उसे भी पता नहीं चल पाता कि उसने मज़ाक-मज़ाक में कित्ता पैसा सीक्रेट खातों में डाल दिया."
सवाल पूछ रहे बच्चे को ज्ञान की प्राप्ति हो गई. वो फौरन उठा और जाने लगा. चाचा ने पूछा, "अब तू कहां चल दिया?" भतीजे ने तपाक से जवाब दिया- "मैं क्यों बताऊं? मैंने भी मन ही मन गोपनीयता की शपथ ले ली है"
.
गोपनीयता की शपथ का चक्कर क्या है?
Reviewed by Manu Panwar
on
May 16, 2018
Rating:

No comments