किन-किन सिचुएशन में हार सकते हैं येदियुरप्पा?
मनु पंवार
![]() |
| कार्टून साभार : कार्टूनिस्ट मंजुल के ट्विटर हैंडल से |
वैसे ये तो सरासर नाइंसाफी है कि जिन मोदीजी ने नोट बदलने के लिए पूरे देश को 2 महीने का समय दिया, उनकी पार्टी को कर्नाटक में नोट जुटाने के लिए सिर्फ 24 घंटे का वक़्त मिला. हालांकि राजनीति में यह स्थापित सत्य है कि जिसके पास 'शक्ति' होती है, उसका कित्ता भी 'परीक्षण' करवा लो, जीत उसी की होती है. मगर कर्नाटक वाले येदियुरप्पा किन-किन परिस्थियों में शक्ति परीक्षण में हार भी सकते हैं, उसके लिए इस खुराफाती दिमाग़ से कुछ सिचुएशन सूझी हैं, ज़रा नज़र डाली जाए.
येदियुरप्पा की हार तभी हो सकती है जब-
1. पार्टी के कहने पर किसी बड़े
धन्नासेठ का बंदा सूटकेस में कैश डालकर बैंगलोर एयरपोर्ट पर उतरे. बिकाऊ विधायकों के गुप्त ठिकाने तक पहुंचने के रास्ते में वो भीषण ट्रैफिक जाम
में फंस जाए. इस कदर फंसा रहे कि शाम के 4 बज जाएं और विधायकों तक वक़्त पर पैसा न
पहुंच पाए.
2.
बैंगलोर में बहुत तगड़ा आंधी-तूफान चले. सारे शहर की बत्ती गुल हो जाए. बिकाऊ
विधायकों की फोन की बैटरी भी डाउन हो जाए. उनका 'सूटकेस वाले बाबू' से चाहकर भी संपर्क
न हो पाए.
3. सरकारी 'भीम' ऐप से इस तरह का पैसा ट्रांसफर करने के ख़तरे हैं, लिहाजा पेटीएम ऐप से पेमेंट की डील तय हो. लेकिन पेमेंट न हो पाए. बार-बार ये मैसेज आए कि
पहले अपना अकाउंट आधार से लिंक करवा लो. आधार से लिंक करवाने वाला बाबू
लंच टाइम का बहाना बनाके पतली गली से निकल ले और फिर सीट पर लौटे ही नहीं. तब तक शाम के 4 बज जाएं.
4.जिन बैंकों से विधायकों के लिए कैश का इंतजाम किया जाना है, उनका सर्वर डाउन हो जाए.
5.विधायकों से 100-100 करोड़ की डील तय हो जाए. पेमेंट के लिए ऐन वक्त में 500 या दो हज़ार रुपये के बड़े नोटों का इंतजाम न होने पाए. विधायकों को दस-दस, बीस-बीस या सौ-सौ रुपये की गड्डियां पकड़ा दी जाएं. विधायक इन छुट्टे पैसों को गिनते-गिनते इतना झुंझला जाएं कि ग़ुस्से में येदियुरप्पा के ख़िलाफ़ ही वोट कर आएं.
4.जिन बैंकों से विधायकों के लिए कैश का इंतजाम किया जाना है, उनका सर्वर डाउन हो जाए.
5.विधायकों से 100-100 करोड़ की डील तय हो जाए. पेमेंट के लिए ऐन वक्त में 500 या दो हज़ार रुपये के बड़े नोटों का इंतजाम न होने पाए. विधायकों को दस-दस, बीस-बीस या सौ-सौ रुपये की गड्डियां पकड़ा दी जाएं. विधायक इन छुट्टे पैसों को गिनते-गिनते इतना झुंझला जाएं कि ग़ुस्से में येदियुरप्पा के ख़िलाफ़ ही वोट कर आएं.
6. हर बिकाऊ विधायक से 100 करोड़ की डील तय हो और पेमेंट के टाइम पर सूटकेस वाला बाबू हर विधायक से 18 परसेंट जीएसटी काट ले. इससे बिकाऊ विधायक भन्ना जाएं और येदियुरप्पा का समर्थन करने से इनकार कर दें.
किन-किन सिचुएशन में हार सकते हैं येदियुरप्पा?
Reviewed by Manu Panwar
on
May 19, 2018
Rating:
Reviewed by Manu Panwar
on
May 19, 2018
Rating:

No comments