पार्टी तेल लेने कब जाती है?
मनु पंवार
![]() |
एमपी में कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी का वायरल वीडियो |
"चाचू ! पार्टी तेल लेने कब जाती है?"
"भतीजे, जब पार्टी के ऑयल टैंक में तेल ख़त्म होने लगता है न, तो पार्टी तेल लेने चली जाती है।"
"लेकिन चाचू, पार्टी के ऑयल टैंक में तेल ख़त्म क्यों हो जाता है?"
"भतीजे, जब पार्टी के भीतर ज़्यादा मात्रा में तेल लगाने वाले हो जाते हैं, तो पार्टी का तेल ख़त्म हो जाता है। इसीलिए पार्टी को तेल लेने जाना पड़ता है।"
"लेकिन चाचू,पार्टी के भीतर तेल क्यों लगाना पड़ता है? क्या तेल लगाए बग़ैर पार्टी नहीं चल पाती?"
"भतीजे, पार्टी के इंजन में जब जंग ज़्यादा लग जाता है, तो पार्टी में चिकनाई पैदा करने के लिए तेल लगाने की प्रक्रिया शुरू हो जाती है। ऐसे में हर बंदा अपने से ऊपर वाले को तेल लगाना अपना परम धर्म समझता है। चूंकि चिकनाई पैदा करने के बहाने हर बंदा तेल लगा रहा होता है, इसलिए पार्टी का तेल जल्दी ख़त्म हो जाता है। इसलिए पार्टी को तेल का कोटा लेने जाना पड़ता है।"
![]() |
जीतू पटवारी इंदौर से विधायक हैं. वो चुनाव प्रचार के दौरान ऐसा कह गए |
"चाचू तो क्या सिर्फ तेल लगाने की होड़ की वजह से ही पार्टी का तेल ख़त्म हो जाता है या इसकी कोई दूसरी वजह भी होती है?"
"नहीं भतीजे, कभी-कभी ऐसा भी होता है कि पार्टी ज़्यादा चल जाती है। ऐवरेज कम देने लगती है। लिहाज़ा उसके ऑयल टैंक पर दबाव बढ़ जाता है और तब भी तेल ख़त्म हो जाता है।"
"लेकिन चाचू, ये पार्टी ज्यादा क्यों चलती है? हमने तो गाना सुना है कि 'पार्टी चलेगी टिल सिक्स इन द मॉर्निंग'. इसका मतलब ये हुआ कि पार्टी चलने का टाइम फिक्स है !"
"नहीं भतीजे ! ये 'वो' वाली पार्टी नहीं है, जिसका तेल ख़त्म हो जाता है। ये एक पॉलिटिकल पार्टी है, जिसे हिंदी में राजनीतिक दल कहते हैं। चूंकि यह करीब डेढ़ सदी से चली आ रही है और कब तक चल पाएगी, इसका कोई टाइम फिक्स नहीं है।"
![]() |
जीतू पटवारी ने ट्विटर पर सफाई दी |
"चाचू, पार्टी को तेल लेने खुद क्यों जाना पड़ता है? क्या पार्टी के पास ऐसे बंदे नहीं होते जो तेल लेकर आ जाएं।"
"भतीजे, चूंकि पार्टी में हर बंदा तेल लगाने में बिजी होता है, इसलिए किसी को इत्ता टाइम नहीं होता कि पार्टी के तेल की चिंता करे। मज़बूरी में पार्टी को खुद ही तेल लेने जाना पड़ता है। बंदे भी आश्वस्त होकर कहते हैं, "मेरी लाज रखिए, पार्टी गई तेल लेने।"
पार्टी तेल लेने कब जाती है?
Reviewed by Manu Panwar
on
October 23, 2018
Rating:

Nice .....manu
ReplyDeleteथैंक यू यार
Delete