सुषमा स्वराज ने क्यों उतार दिए दस्ताने?
मनु पंवार
![]() |
| साभार: कार्टूनिस्ट आलोक का कार्टून उनके ट्विटर हैडल @caricatured से |
2019 के महामुकाबले से पहले ही सुषमा स्वराज ने अपने दस्ताने उतारने का ऐलान करके सबको चौंका दिया। अभी तो मैच शुरू भी नहीं हुआ था। वैसे कभी-कभी मुझे बतौर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज उस रिपोर्टर के जैसी लगती हैं, जिसकी बीट की बड़ी ख़बरों पर खुद उसका ब्यूरो चीफ या एडिटर अतिक्रमण कर देता है। लिहाजा रिपोर्टर बेचारे को छोटी-छोटी ख़बरों से ही काम चलाना पड़ता है। ऐसा बहुत बार हुआ है जब विदेश मंत्रालय के मामले खुद मोदीजी डील करने लगे और सुषमा जी सीन में कहीं दिखाई भी नहीं दीं।
ये भी पढ़ें- दूर के ढोल सुहाने होने का चक्कर क्या है?
ये भी पढ़ें- दूर के ढोल सुहाने होने का चक्कर क्या है?
लेकिन मानना पड़ेगा। सुषमाजी ने भी कमाल कर दिया। एक चतुर रिपोर्टर की तरह अपनी बीट की छोटी-छोटी ख़बरों में ही सुर्खियां बटोर ले गईं। ट्विटर के जरिये कभी किसी की मदद कर दी, कभी किसी बिछड़े को मिला दिया, कभी किसी फंसे को निकलवा दिया। ऐसे ही छोटे-छोटे कामों से ही सुषमा जी ने बड़ा नाम कमा दिया। ब्यूरो चीफ या एडिटर के अतिक्रमण के बाद उनके पास अपने लिए जो कारपेट एरिया बचा था, उन्होंने उसी में संभावनायें तलाशीं और हिट हो गईं।
![]() |
| 28 जून 17 को अमेरिका समेत 3 देशों की यात्रा से लौटे पीएम का स्वागत करने सुषमा |
सुषमा स्वराज ने क्यों उतार दिए दस्ताने?
Reviewed by Manu Panwar
on
November 28, 2018
Rating:
Reviewed by Manu Panwar
on
November 28, 2018
Rating:



No comments