बुमराह..बुमराह..श्याम रंग बुमराह !
मनु पंवार
(1)
(3)
(4)
भक्त उवाच !
मोदी Vs महागठबंधन
मेलबर्न
की दोनों पारियों में ऑस्ट्रेलिया के 20 विकेटों में से अकेले 9 विकेट तो
अपने जसप्रीत बुमराह ने ही झटक लिए. बचे हुए 11 विकेट बाकी सभी गेंदबाज़ों को आपस
में बांटने पड़े. यह तो मुझे कुछ-कुछ मोदी बनाम महागठबंधन जैसी तस्वीर नज़र
आ रही है.
(2)
श्याम रंग बुमराह
मेलबर्न टेस्ट में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में धूल चटा दी. आज टीम इंडिया का थीम सॉन्ग ये होना चाहिए, बुमराह..बुमराह श्याम रंग बुमराह...!
(3)
कैसे-कैसे सलाहकार
मेलबर्न टेस्ट की कमेंटरी के दौरान सुनील गावस्कर ने खुलासा किया कि जसप्रीत बुमराह ने रोहित शर्मा की सलाह पर स्लोअर गेंद फेंकी और एक कीमती विकेट चटका दिया. सलाहकार ऐसे ही होने चाहिए. एक सलाहकार संजय बारू भी थे !
(4)
भक्त उवाच !
मोदी भक्त : देखा ! (केएल) राहुल को बाहर करते ही हम ऑस्ट्रेलिया से 2-1 से जीत गए.
कांग्रेसी भक्त : अरे इत्ती जल्दी भूल गए ! अभी-अभी तो राहुल की वजह से हम तुमसे 3-0 से जीते थे.
(5)
मेलबर्न में भंडारा
विकेट भी कमिंस ही ले. रन भी कमिंस बनाए. विकेट पर भी कमिंस ही टिका रहे. अबे
कंगारुओं ! तुम्हारे बाकी के खिलाड़ी क्या मातारानी के भंडारे में आए थे?
बुमराह..बुमराह..श्याम रंग बुमराह !
Reviewed by Manu Panwar
on
December 30, 2018
Rating:
No comments