टीम इंडिया से 'अच्छा चेज़' तो गोरक्षक करते !

मनु पंवार
फोटो सौजन्य : ESPNcricinfo
टीम इंडिया पर्थ में ऑस्ट्रेलिया से दूसरे टेस्ट में 'चेज़' करते हुए हार गई. बताइए, 'चेज़' करते हुए हारना तो बड़ा शर्मनाक है जी. मुझे तो लगता है जी कि अपने यहां 'चेज़' करने वाले टैलेंट की कमी नहीं है. ज़्यादा दूर क्या जाएं, कोहली की टीम से 'अच्छा चेज़' तो अपने गोरक्षक ही कर लेते हैं. जिसके पीछे पड़ गए, उसे छोड़ते नहीं जब तक बंदे की जान न चली जाए. मुझे तो लगता है कि जब-जब 'चेज़' करने की नौबत आए तो टीम इंडिया के इन शेरों के बजाय 'न्यू इंडिया' के निर्माण में जुटे गोरक्षकों को मौका दिया जाना चाहिए. टारगेट पूरा होकर रहेगा.

मुझे तो सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल की परफॉर्मेंस देखकर बड़ी हैरानी है. जब उनकी सबसे ज़्यादा ज़रूरत थी, तब बंदा ज़ीरो पर आउट हो गया. वैसे इतिहास गवाह है कि 'राहुलों' के साथ अक्सर होता आया है. क्रिकेट ही नहीं, राजनीति में भी. लेकिन भैय्या केएल राहुल ! अब तो राजनीति वाले 'राहुल' भी चल निकले यार ! या कहीं ऐसा तो नहीं है कि एक टाइम पे एक ही राहुल चलेगा? हैंजी !

मुझे तो लगता है कि पर्थ में दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की हार उन लोगों के मुंह पर भी करारा चमाचा है जोकि पहले टेस्ट की जीत को कांग्रेस की जीत से जोड़कर देख रहे थे. 287 चाहिए थे और 140 पे ढेर हो गए. अरे भई क्रिकेट में राजनीति की तरह गठबंधन की गुंजाइश नहीं होती कि दूसरी पार्टियों की मदद से सरकार बना लें.
टीम इंडिया से 'अच्छा चेज़' तो गोरक्षक करते ! टीम इंडिया से 'अच्छा चेज़' तो गोरक्षक करते ! Reviewed by Manu Panwar on December 18, 2018 Rating: 5

No comments