गांव डायरी- 3 : इस 'हिंगोस' का किस्सा सुनिए

मनु पंवार

ये बात अक्सर कही जाती है, आवश्यकता आविष्कार की जननी है। जैसे ये लकड़ी है। दिखने में तो आपको यह किसी छड़ी के जैसे लग रही होगी, लेकिन यह छड़ी नहीं है। यह किसी पेड़ का एक तना है। इस तरह आगे से मुड़ा हुआ ये तना उत्तराखंड के गढ़वाल हिस्से के गांवों में कई काम आता है। इसे हमारे यहां 'हिंगोस' कहते हैं। ये एक जुगाड़ है, जिसका इस्तेमाल गांव में ऊँचे पेड़ों से फल इत्यादि तोड़ने के लिए किया जाता है। मतलब जहां आपका हाथ नहीँ पहुँच पाता, वहां 'हिंगोस' पहुँच जाता है।


इसका इस्तेमाल कुछ यूं होता है कि पेड़ पर लगे फल की जड़ पर 'हिंगोस' का मुड़ा हुआ हिस्सा फंसाया, एक झटका दिया और फल पत्त से ज़मीन पर गिर जाएगा। मैंने इस बार अपनी गांव यात्रा में 'हिंगोस' से अपने छोटे से बगीचे से माल्टा (संतरा), पपीते और कागजी (नींबू) तोड़े।


लेकिन ये जो 'हिंगोस' आपको तस्वीर में दिख रहा है, उसका किस्सा बड़ा मज़ेदार है। गांव में पड़ोस के कुछ शरारती बच्चों ने हमारे अखरोट के पेड़ से अखरोट चोरी करने के लिए ये 'हिंगोस' लटकाया हुआ था। वो छुप-छुप के जाने कब से हमारे अखरोटों पे हाथ साफ कर रहे थे। गांव में बुजुर्ग मां अकेले रहती है। उसकी नज़र नहीं पड़ी। लेकिन एक दिन मेरी मां ने 'मौका-ए-वारदात' से ये 'हिंगोस' ज़ब्त कर ही लिया।


मेरी माँ कई बार पड़ोस में आवाज़ लगाके कह चुकी है कि अपना 'हिंगोस' वापस ले जाओ रे ! मगर 'गुनाह' में इस्तेमाल हुआ 'हथियार' बरामद हो चुका था। ऐसे में भला 'हिंगोस' पर क्लेम करने कौन माई का लाल आगे आता ! कोई आया भी नहीं। ये कमबख्त अपराधबोध भी क्या चीज़ है।
गांव डायरी- 3 : इस 'हिंगोस' का किस्सा सुनिए गांव डायरी- 3 : इस 'हिंगोस' का किस्सा सुनिए Reviewed by Manu Panwar on January 12, 2019 Rating: 5

No comments