क्या ट्रंप तोते वाले का धंधा बंद करवा देंगे?

मनु पंवार


महाबली अमरीका के महाबली राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप लगता है कई भविष्यवक्ताओं का धंधा चौपट करवाके ही मानेंगे। पिछले कुछ दिनों से फॉर्म में चल रहे हैं। ज़रा देखिए तो सही ! भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच ट्रंप  जो-जो बातें एडवांस में कह गए, वही हुआ भी।  सात समंदर पार से भाई ने इतवार यानी 24 फरवरी को ही कह दिया था। बोले कि 'भारत कुछ बड़ा करने वाला है।' दो दिन बाद यानी 26 फरवरी को भारत ने पाकिस्तान में घुसकर एयर स्ट्राइक कर डाली।
आज यानी 28 फरवरी की दोपहर में ट्रंप साहेब का फिर एक बयान आया। कहा- 'भारत और पाकिस्तान से अच्छी ख़बर आने वाली है। शाम होते-होते पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने अपनी संसद में ऐलान कर दिया कि हम भारत के विंग कमांडर अभिनंदन को रिहा करने जा रहे हैं। ट्रंप की ये भविष्यवाणी भी अभी तक तो सही ही लग रही है।

डोनल्ड ट्रम्प अगर इसी रफ़्तार से और ऐसी ही सटीक भविष्यवाणी करते रहे, तो वो एक दिन सड़क किनारे बैठे उस तोते वाले का धंधा चौपट कर देंगे जो दो-दो रुपये में बन्दों का भविष्य बांचता रहता है। फिर तोता रोज़गार का क्या होगा? 

इन दिनों तो ऐसे लगा रहा है कि ट्रंप साहिब अपने बेज़ान दारुवाला से भी बड़े ज्योतिष हैंग्गे। भारत-पाकिस्तान के मौजूदा विवाद में ट्रंप ने एकाएक जिस विश्वसनीयता के साथ अपनी भविष्यवाणी का मार्केट चमकाया है, मुझे आशंका है कि कल को वॉशिंगटन में व्हाइट हाउस के बाहर कहीं बंदे अपनी-अपनी जन्मपत्री लेकर कतारों में खड़े न दिखाई देने लगें।

यह भी पढ़ें : फेसबुक पर तो पाकिस्तान का नामोनिशान मिट गया
क्या ट्रंप तोते वाले का धंधा बंद करवा देंगे? क्या ट्रंप तोते वाले का धंधा बंद करवा देंगे? Reviewed by Manu Panwar on February 28, 2019 Rating: 5

No comments