मसूद अजहर मेडिकल लीव पर है !


मनु पंवार
साभार: संदीप अध्वार्यु का कार्टून उनके ट्विटर अकाउंट से


कभी-कभी मुझे पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी बड़े मासूम लगते हैं। देखिए न, उन्होंने बड़ी मासूमियत से कह दिया आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का सरगना मसूद अजहर उनके यहां ही है, लेकिन बीमार है। बताइए, सारी जगह उसकी तलाश हो री और बंदा मेडिकल लीव ले के बैठा हुआ है।

लगता है मसूद अजहर को भी हमारे नेताओं वाला रोग लग गया है। हमारे यहां किसी नेता या किसी मंत्री के जब भी जेल जाने की नौबत आ जाती है या उसको सज़ा हो जाती है, तो वो किसी न किसी बीमारी का बहाना बना लेता है। चट से अस्पताल में भर्ती हो जाता है। ये मेडिकल लीव है ही बुरी बला।

लेकिन हंसी तो पाकिस्तानी सेना और आईएसआई वालों पर भी आ रही है। उन्होंने हमारे पायलट विंग कमांडर अभिनंदन को रिहा करने से पहले उनका एक वीडियो जबरन बनवा लिया। लेकिन कम्बख्त एक क़ायदे का वीडियो एडिटर भी हायर नहीं कर पाए। करीब 1.30 मिनट के आखिरी प्रोपगैंडा वीडियो में 17 से 19 कट लगा डाले। हाय हुसैन ! ये आईएसआई वालों के कितने बुरे दिन आ गए हैं !

मसूद अजहर मेडिकल लीव पर है ! मसूद अजहर मेडिकल लीव पर है ! Reviewed by Manu Panwar on March 03, 2019 Rating: 5

No comments