एग्जाम की रात ही रट्टा क्यों मारती है सीबीआई?

मनु पंवार

साभार: टाइम्स ऑफ इंडिया में संदीप अध्वार्यु का कार्टून
(1)
वक्त-वक्त की बात है !
राजनीति में पहले 'सीडी' चला करती थी. अब 'ईडी' चल रहा है.

रॉबर्ट वाड्रा लगातार दो दिन ईडी के सामने पेश हुए
(2)
आ यार, रट्टामार
सीबीआई और ईडी जैसी सरकारी जांच एजेंसियों के हाल आजकल उन स्टूडेंट्स की तरह हैं, जोकि सालभर तो किताबों को हाथ नहीं लगाते और एग्जाम की रात ही रट्टा मारते रहते हैं।

कांग्रेस दफ्तर में जॉइनिंग के दौरान प्रियंका की तस्वीर
(3) 
प्रियंका का अग्निपथ
प्रियंका गांधी वाड्रा ने कल कांग्रेस महासचिव का कार्यभार ग्रहण कर लिया. कांग्रेस दफ्तर में उनके इस फोटो से मुझे 'अग्निपथ' के अमिताभ बच्चन का डायलॉग याद आ रहा है- "नाम विजय दीनानाथ चौहान, बाप का नाम दीनानाथ चौहान, मां का नाम सुहासिनी चौहान, गांव मांडवा.  हंय्य..!!! 
 

(4)
अपना सम्मान, अपने हाथ
मायावती कल से ट्विटर पर आ गईं। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल का नाम 'सुश्री मायावती' रखा है. इसे कहते हैं अपना सम्मान खुद करना.


(5)
दंगों का वेस्टर्न डिस्टर्बन्स
योगी सरकार ने 2013 के मुजफ्फरनगर दंगों में 100 से भी ज्यादा आरोपियों के खिलाफ चल रहे 38 मामले वापस लेने की सिफारिश की है. मल्लब वो दंगे पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बन्स की वजह से हुए थे !

एग्जाम की रात ही रट्टा क्यों मारती है सीबीआई? एग्जाम की रात ही रट्टा क्यों मारती है सीबीआई? Reviewed by Manu Panwar on February 07, 2019 Rating: 5

No comments