फेसबुक के सर्वर डाउन ने चीन को तबाह होने से बचा लिया !
मनु पंवार
हम हिंदुस्तानी बड़े जज्बाती लोग हैं. बात-बात पे जंगी जुनून पैदा कर डालते हैं. सोशल मीडिया पर कल तक पाकिस्तान को निपटा रहे थे, अब चीन के पीछे पड़े हैं. कल चीन ने मसूद अजहर को ग्लोबल टेरेरिस्ट घोषित करने वाली फाइल पर अड़ंगा डाल दिया. तो हमारे भीतर जज्बातों की ज्वाला उमड़ने लगी. हम तो कल रात ही चीन को उसके घर में घुसकर ठोक आते, लेकिन इस कम्बख्त फेसबुक का सर्वर ऐन टाइम पे डाउन हो गया.
![]() |
साभार : सतीश आचार्य का कार्टून उनके ट्विटर हैंडल से |
उस मुए जुकरबर्गवा का सर्वर ऐसा डाउन हुआ कि घंटों फेसबुक पर कोई न पोस्ट कर पाया, न शेयर कर पाया और न दूसरे के लिखे पर कमेंट ही कर पाया. चीन की किस्मत अच्छी थी कि फेसबुक का सर्वर बैठ गया. वरना हमारे सोशल मीडिया के लड़ाके चीन को दुनिया से ही उठा देते.
![]() |
साभार : वनइंडिया में हरिओम का कार्टून |
यह भी पढ़ें : क्या ट्रंप तोते वाले का धंधा बंद करवा देंगे?
जैसे ही फेसबुक का सर्वर दुरुस्त हुआ, तब जाकर अंदाजा लगा कि जज्बातों की ज्वाला किस कदर धधक रही है. चीन के खिलाफ स्टेटस की बमबारी होने लगी. चाइनीज माल के बहिष्कार की हुंकारें सुनाई देने लगीं. कमाल की बात देखिए कि जो बंदे शिओमी रेडमी, ओप्पो, विवो, वन प्लस जैसे चायनीज स्मार्टफोनों का इस्तेमाल कर रहे हैं, उन्हीं फोन पर फेसबुक पोस्ट में चीनी सामान के बहिष्कार की हुंकारें भर रहे थे. वाकई, बड़े भावुक लोग हैं हम.
जैसे ही फेसबुक का सर्वर दुरुस्त हुआ, तब जाकर अंदाजा लगा कि जज्बातों की ज्वाला किस कदर धधक रही है. चीन के खिलाफ स्टेटस की बमबारी होने लगी. चाइनीज माल के बहिष्कार की हुंकारें सुनाई देने लगीं. कमाल की बात देखिए कि जो बंदे शिओमी रेडमी, ओप्पो, विवो, वन प्लस जैसे चायनीज स्मार्टफोनों का इस्तेमाल कर रहे हैं, उन्हीं फोन पर फेसबुक पोस्ट में चीनी सामान के बहिष्कार की हुंकारें भर रहे थे. वाकई, बड़े भावुक लोग हैं हम.
अपनी तो सलाह है कि चीन के सामान के बहिष्कार में टर्म एंड कंडीशन भी होनी चाहिए. मल्लब जो आज से पहले हो गया, उसे भूल जाओ. अब आप पूछोगे कि ऐसा क्यों भला? अरे भई, बायकॉट के लिए टर्म एंड कंडीशन नहीं लगाओगे तो बात सरदार पटेल की उस विशालकाय मूर्ति तक भी पहुंच जाएगी! उसमें भी तो चीनी माल लगा है न !
वैसे शुक्र तो भी मनाना चाहिए. कुछ घंटे फ़ेसबुक डाउन रहने से कितनी फेक न्यूज़, कितना फर्जीवाड़ा, कितनी नफरत, कितनी गाली-गलौज फैलने से बची रही.
फेसबुक के सर्वर डाउन ने चीन को तबाह होने से बचा लिया !
Reviewed by Manu Panwar
on
March 14, 2019
Rating:

No comments