केजरीवाल को पूर्ण राज्य किसलिए चाहिए?
मनु पंवार
दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग पर केजरीवाल का ट्वीट |
तो इसलिए यह निष्कर्ष भी निकाला जा सकता है कि केजरीवाल की नेतागिरी में जो भी खामियां हैं, उसकी वजह दिल्ली है. दिल्ली है, मतलब दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा न मिलना है. इसीलिए वो चुनावी बेला पर पूर्ण राज्य की रट लगाए हुए हैं. आखिर उन्हें भी राजनीति में पूर्ण नेता कहलाने का हक है न भाई. पूर्ण राज्य के बगैर कैसे पूर्ण नेता?
![]() |
मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. हर्षवर्धन का 2014 का ट्वीट |
लेकिन दिल्ली का पूर्ण राज्य न होने के साइड इफेक्ट अकेले केजरीवाल ही झेल रहे हों, ऐसा नहीं है. इस 'अपूर्णता' के चलते बीजेपी को भी दिल्ली में कोई पूर्ण नेता नहीं मिल पाया. उन्हें अपना दिल्ली में अपना प्रदेश अध्यक्ष (मनोज तिवारी) बाहर से आयात करना पड़ा. अपूर्णता इस कदर रही कि पिछली बार तो मुख्यमंत्री के कैंडिडेट के लिए भी बीजेपी को किरण बेदी को बाहर से हायर करना पड़ा.
![]() |
साभार: मंजुल का कार्टून |
लेकिन केजरीवालजी के साथ दिक्कत ये है कि वो हर बात पर न जाने क्यों मोदीजी से तुलना कर बैठते हैं. अरे भई, मोदीजी तो 'संपूर्ण' की गति को प्राप्त हो चुके हैं. यकीन न हो तो किसी भक्त से बतिया लो. देख लेना, भक्तों को यह बात संपूर्ण रामायण की तरह कंठस्थ होगी. मोदीजी खुद भी वक्त-वक्त पे पब्लिक को इस बात का अहसास कराते रहते हैं कि वो संपूर्ण हैं. संपूर्ण कलाओं के ज्ञाता हैं.
वो अभिनय भी अच्छा कर लेते हैं, उनकी डायलॉग डिलीवरी भी अच्छी है. वो दूसरों की नकल भी अच्छी उतार लेते हैं. वो एक्जाम देने वाले बच्चों को तनाव दूर भगाने के नुस्खे भी बताते हैं. खिलाड़ियों को टिप्स भी देते हैं. योग करने के क्या-क्या फायदे हो सकते हैं, और तो और, बच्चों के फेवरिट कंप्यूटर गेम PUBG के बारे में अपनी पकड़ का वो दिनदहाड़े खुलासा कर चुके हैं.
दिल्ली बीजेपी का साल 2013 का ट्वीट |
वो एक ही टाइम पर फिल्म, क्रिकेट, बाजार, कूटनीति, राजनीति, संस्कृति, संगीत, इतिहास सब विषयों पर लंबा-चौड़ा भाषण दे सकते हैं. बिना रुके, बिना थके. लेकिन अब तो उन्होंने हम जैसे मामूली से ब्लॉगरों के सामने भी एक बड़ा चैलेंज रख दिया है. चुनाव की घोषणा होने के बाद से मोदीजी अब ब्लॉग भी लिखने लगे हैं.
किसी संपूर्ण लीडर में इससे ज्यादा और क्या चाहिए बे?
किसी संपूर्ण लीडर में इससे ज्यादा और क्या चाहिए बे?
केजरीवाल को पूर्ण राज्य किसलिए चाहिए?
Reviewed by Manu Panwar
on
March 13, 2019
Rating:
No comments