नीरव मोदी और विजय माल्या ने गठबंधन कर लिया !
मनु पंवार
![]() |
लंदन के 'द टेलीग्राफ' अख़बार के वीडियो में नीरव मोदी |
हिंदुस्तान का बड़ा घोटालेबाज नीरव मोदी कितना कंजूस है, ये उसके कल आए वीडियो से पता चल गया. हर बात पे कहता गया, 'नो कमेंट्स- नो कमेंट्स'. शब्द खर्च करने में इतनी कंजूसी ! एक तो कम्बख्त इतने महीनों के बाद प्रकट हुआ, वो भी लंदन में. एकदम नए रूप में, एकदम नए अंदाज़ में. लेकिन अपने प्रकटोत्सव पर कहा भी तो सिर्फ 'नो कमेंट्स'. फिट्टे मुंह..!
हमारे मीडिया के लिए नीरव मोदी का ये प्रकटीकरण किसी उत्सव से कम नहीं था. वैसे नीरव मोदी को शुक्र मनाना चाहिए कि वो हमारे टीवी रिपोर्टरों के हत्थे नहीं चढ़ा। वरना मुंह के अंदर माइक घुसेड़के वो उससे कुछ न कुछ उगलवा ही देते। वैसे भी एक रिपोर्टर के लिए सबसे ज़्यादा झुंझलाहट वाली सिचुएशन तब होती है, जब सामने वाला बंदा लंबे-लंबे सवाल तो पूरा सुन ले और जवाब में सिर्फ 'नो कमेंट्स' कह के निकल ले.
इस बीच, ख़बर आई कि नीरव मोदी और विजय माल्या एक ही वकील करने वाले हैं. बताइए, यहां हम सपा-बसपा पर ही नज़र बनाए रहे और उधर लंदन में नीरव मोदी और विजय माल्या ने गठबंधन कर लिया. विजय माल्या बैंकों का 9 हजार करोड़ लेकर भागा हुआ है, जबकि नीरव मोदी 11 हजार करोड़ लेकर रफूचक्कर हुआ है. ललित मोदी पहले से ही घोटाले करके भगा हुआ है. एक संभावना ये भी हो सकती है कि ये सारे 'महापुरुष' मिलकर कहीं किसी देश में सरकार ही न बना लें.
मुझे तो ये भी लग रहा है कि कहीं ये न हो कि नीरव मोदी और ललित मोदी का राष्ट्रहित का कोई गुप्त एजेंडा हो. क्या पता कल को वे दोनों मिलके घोटाले के पैसों से एक स्मार्ट सिटी बसा डालें. जिसका नाम होगा, न्यू मोदी नगर. न्यू इंडिया का न्यू मोदी नगर.
नीरव मोदी और विजय माल्या ने गठबंधन कर लिया !
Reviewed by Manu Panwar
on
March 10, 2019
Rating:

No comments