चौकीदार युक्त भारत !

मनु पंवार


(1)
मैं भी चौकीदार, तू भी चौकीदार
मोदीजी ने बड़ी चतुराई की. चुनावी मौसम में सबको चौकीदार बना दिया.  चलो, अब कम से कम इल्जाम अकेले उन्हीं के सर पर तो नहीं आएगा.

(2)
अकबर से खुद बचो
बामुलाहिजा होशियार ! महिलाओं के यौन शोषण में जिन एमजे अकबर की कुर्सी छीन ली गई थी, वो भी मोदीजी के चक्कर में 'चौकीदार' बन गए हैं. अब यात्री अपनी रक्षा स्वयं करें.

(3)
आचार संहिता में अपॉइन्टमेंट !
देश में चुनाव आचार संहिता लगी हुई है और मोदीजी ने अचानक इत्ते सारा लोगों को 'चौकीदार' के पद पर अप्वाइंट कर दिया. वाह मोदीजी वाह !

(4)
चोर मुक्त भारत !
मोदीजी के चुनावी कैंपेन के चक्कर में जिसे देखो वही चौकीदार बनने पर आमादा है. मोदीजी इस चुनाव में सीना ठोक के कह सकते हैं, हमने चौकीदार युक्त भारत और चोर मुक्त भारत कर दिया है.

(5)
दूरदर्शी राजनीति !
यूपी में कांग्रेस, सपा और बसपा को चिढ़ा रही है. सपा-बसपा वाले कांग्रेस को चिढ़ा रहे हैं. कमाल है. चुनाव 2019 का है और तीनों पार्टियां 2022 के लिए लड़ रही हैं.

(6)
घर में डरे गिरिराज
जो गिरिराज सिंह पूरे पांच साल सरकार विरोधियों और मोदी के आलोचकों को पाकिस्तान भेजने में जुटे रहे, वो अपने ही राज्य बिहार में नवादा सीट से बेगूसराय जाने को तैयार नहीं. अपनी ही सरकार, अपने ही राज्य और 'सुशासन' मेंं  भला केंद्रीय मंत्री को काहे का डर?

(7)
चायपत्ती वाला कहां है रे?
अखिलेश यादव ने एबीपी न्यूज़ के कार्यक्रम में कहा- "मोदीजी चायवाला हैं तो मैं दूधवाला हूं." अब चायपत्ती वाला और चीनी वाला ही मिसिंग है.

चौकीदार युक्त भारत ! चौकीदार युक्त भारत ! Reviewed by Manu Panwar on March 18, 2019 Rating: 5

No comments