मोदीजी की फिल्म में नेहरू हैं कि नहीं?
मनु पंवार
![]() |
फिल्म का ये पोस्टर अखबारों में छपा है |
देश में आने वाले दो-ढाई महीनों में लोगों के पास मनोरंजन के बहुत सारे विकल्प उपलब्ध रहेंगे. वो चाहें तो लोक सभा चुनाव का मज़ा उठाएं. चाहें तो आईपीएल देखें या फिर विवेक ओबरॉय के लीड रोल वाली मोदी जी की फिल्म देखें. यह फिल्म पहले दौर की वोटिंग से करीब हफ्तेभर पहले रिलीज़ हो रही है. वैसे चुनावी मौसम में मोदीजी की फिल्म आने का एक बड़ा फायदा तो ये होगा कि बीजेपी के चुनावी कैंपेन का आधा पैसा वैसे ही बच जाएगा.
मोदीजी की फिल्म का ट्रेलर भी लॉन्च हो चुका है. ट्रेलर को देखकर तो ऐसा लग रहा है मानो सन् 1975 में इंदिरा गांधी के लिए सबसे बड़ा चैलेंज मोदीजी ही थे. सोचने वाली बात है कि क्या तब जय प्रकाश नारायण, जॉर्ज फर्नांडिस से लेकर वाजपेयी और आडवाणी जैसे तमाम नेता घुइयां छिल रहे थे? हमें तो खैर ये जानने में दिलचस्पी है कि मोदीजी की फिल्म में क्या जवाहर लाल नेहरू भी होंगे? नेहरू पिछले 5 साल से सरकार के लिए कदम-कदम पर परेशानी खड़े किए हुए हैं.
बाकी तो जो है, सो है. लेकिन इस फिल्म को देखने के लिए थियेटर में साथ में एक लड़का ले जाना पडेगा. जो हर सीन में बार-बार ये यकीन दिलाता रहे कि विवेक ओबरॉय ही मोदीजी हैं. वैसे बड़ी बात तो ये भी है कि विवेक ओबरॉय को भी फिल्म मिल गई ! ये उन लोगों के मुंह पर करारा तमाचा है जोकि मोदी सरकार से ये पूछ रहे हैं कि कहां है रोजगार?
यह भी पढ़ें : दूर के ढोल सुहाने होने का चक्कर क्या है?
यह भी पढ़ें : दूर के ढोल सुहाने होने का चक्कर क्या है?
मोदीजी की फिल्म में नेहरू हैं कि नहीं?
Reviewed by Manu Panwar
on
March 22, 2019
Rating:

No comments