मोदीजी की पिक्चर पर रोक से भक्तों का खर्चा बच गया !
मनु पंवार
![]() |
फिल्म में विवेक ओबरॉय पीएम मोदी बने हैं |
चुनाव आयोग ने मोदीजी पर बनी विवेक ओबरॉय की लीड रोल वाली फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ की रिलीज़ पर फिलहाल रोक लगा दी है. इसे कल यानी 11 अप्रैल को उसी वक्त रिलीज होना था, जबकि देश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के वोट पड़ने हैं. चुनाव आयोग के इस फैसले से मोदीजी के भक्तों को तो शुक्र मनाना चाहिए. वरना तो जित्ती ओवर एक्टिंग विवेक ओबरॉय ने फिल्म के ट्रेलर में की है, अगर पूरी फिल्म इस चुनावी मौसम में आ जाती तो मोदीजी के वोट बढ़ते कम, कटते ज्यादा. मोदीजी ने अगर अपनी फिल्म का ट्रेलर देखा होगा तो ये ज़रूर सोचा होगा कि इससे अच्छी एक्टिंग तो मैं खुद ही कर लेता.
बाकी तो जो है, सो है. फिल्म की रिलीज पर फिलहाल रोक लगने से भक्तों का खर्चा भी बच गया. वरना तो इस फिल्म को देखने के लिए थियेटर में साथ में एक लड़का ले जाना पड़ता. जो हर सीन में बार-बार ये यकीन दिलाता रहे कि विवेक ओबरॉय ही मोदीजी हैं. बताइए, पॉकेट पर कित्ती भारी पड़ती ये फिल्म ! वैसे फिल्म आ भी जाती तो भी किसी का कुछ नहीं बिगड़ता. देश के लोगों को मनोरंजन का एक और विकल्प मिल जाता. लेकिन ऐसा हो न सका. लगता है ये विपक्ष वाले लोगों के मनोरंजन के दुश्मन हैं
वैसे बड़ी बात तो ये भी है कि विवेक ओबरॉय को भी फिल्म मिल गई ! ये उन लोगों के मुंह पर करारा तमाचा है जोकि मोदी सरकार से ये पूछ रहे हैं कि कहां है रोजगार?
मोदीजी की पिक्चर पर रोक से भक्तों का खर्चा बच गया !
Reviewed by Manu Panwar
on
April 10, 2019
Rating:

No comments